बाबूजी के सहारे 2024 की तैयारी …?
पश्चिम यूपी के 25 जिलों में लगेंगी मूर्ति, 80 विधानसभाओं पर भाजपा की नजर…
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू कल्याण सिंह के सहारे भाजपा मिशन 2024 का आगाज करने जा रही है। लोकसभा चुनाव से पहले यूपी के 25 जिलों में बाबूजी की मूर्तियां लगने वाली हैं। आज 21 अगस्त को उनकी पहली पुण्यतिथित पर इसकी आधिकारिक घोषणा होने की संभावना मानी जा रही है।
माना जा रहा है कि यूपी में लोधी बाहुल्य वाले जिलों में कल्याण सिंह की मूर्तियां लगेंगी। आगाज अलीगढ़ जिला पंचायत भवन से होगा। पश्चिम यूपी से लेकर अयोध्या तक 25 प्रतिमाएं अलग-अलग जिलों में लगाने की तैयारी है।
लोधी बाहुल्य वोट बैंक को साधने की कवायद
बाबू कल्याण सिंह की मूर्तियों को उन जिलों में विशेषकर लगाया जाएगा जहां लोधी वोट बैंक अच्छा है। देखें तो उत्तर प्रदेश में 5% से ज्यादा लोधी हैं। वेस्ट यूपी के अलीगढ़, बरेली, बुलदंशहर, आगरा से सटे एटा, मैनपुरी, पूर्वांचल में फर्रुखाबाद और हमीरपुर, जालौन, चित्रकूट और बदायूं सब वो जिले हैं जहां लोधियों की संख्या काफी है। इन जिलों में मूर्तियां लगेंगी। माना जा रहा है कि बीजेपी 2024 के लिए लोधी वोट बैंक को साधने के लिए यह दाव अपना रही है।
बाबूजी हृदय सम्राट थे उन्हें प्रदेश भूल नहीं सकता
पिछले दिनों पूर्व सीएम कल्याण सिंह के बेटे और सांसद राजवीर सिंह ने कल्याण सिंह की मूर्तियां लगने की बात कही थी। कहा था कि “बाबू जी हिंदू हृदय सम्राट थे, इसलिए हर उस जिले में उनकी मूर्ति लगाई जाएगी जहां उनका प्रभाव था। उनका योगदान ये प्रदेश कभी नहीं भूलेगा। बाबू जी ने रामलला के लिए सत्ता का त्याग तक कर दिया, इसलिए राममंदिर निर्माण में उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता.” मूर्ती निर्माण का काम उन्हीं की देखरेख में चल रहा है।
बाबूजी के प्रभाव वाले जिलों पर फोकस
उत्तर प्रदेश में बाबू कल्याण सिंह की मूर्तियां अलग-अलग 25 जिलों में लगाने की तैयारी है। इसका आगाज आज 21 अगस्त को उनकी पहली पुण्यतिथित से हो रहा है। अलीगढ़, एटा, बदायूं, बुलंदशहर, बरेली, मैनपुरी, फर्रुखाबाद और हमीरपुर, जालौन, चित्रकूट, कासगंज, बुलंदशहर, कन्नौज, कानपुर, लखनऊ और अयोध्या समेत उन जिलों में बाबूजी की प्रतिमा लगाई जाएंगी।
ये वो जिले हैं जहां बाबूजी का खास प्रभाव रहा है, इन जिलों में लोधी वोटों की संख्या भी अच्छी खासी है। मूर्तियों के निर्माण का काम अलीगढ़ में चल रहा है। यहां जयपुर के कारीगर उनकी मूर्तियां बना रहे हैं। पहली मूर्ति अलीगढ़ में लगाई जानी है।
अलीगढ़ जिला पंचायत भवन से शुरूआत
यूपी के पूर्व सीएम और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल रहे बाबू कल्याण सिंह की मूर्ति अलीगढ़ के जिला पंचायत भवन में लगेगी। बाबूजी की जन्मस्थली अतरौली क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र लोधी ने यह प्रस्ताव पिछले दिनों पंचायत की बोर्ड बैठक में रखा था। जिसे सदन में पास कर दिया गया। माना जा रहा है कि अलीगढ़ में कल्याण सिंह की यह पहली प्रतिमा होगी।
ये मूर्तियां बाबूजी को श्रृद्धांजलि हैं
मेरठ-हापुड़ सीट से बीजेपी के टिकट पर तीन बार के सांसद राजेंद्र अग्रवाल कहते हैं बाबूजी ने यूपी के लिए जो किया वो अविस्मरणीय हैं। उनका योगदान संगठन और प्रदेश दोनों में नहीं भूला जा सकता। उनकी मूर्ति लगाने का प्रयास सम्माननीय है। यह हमारे महापुरुषों को श्रृद्धांजलि है।
21 अगस्त 2021 में परलोक गमन
यूपी के पूर्व सीएम और राजस्थान के राज्यपाल रहे बाबू कल्याण सिंह 21 अगस्त 2021 को अंतिम यात्रा पर चले गए। स्वयं सीएम योगी आदित्यनाथ उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए थे। देश के सभी प्रमुख नदियों में बाबूजी की अस्थियों को विसर्जित किया गया। उनके अपनों के बीच अलग-अलग शहरों में उनके अस्थि कलश के अंतिम दर्शन भी जनता को कराए गए। यूपी सरकार के बजट में कल्याण सिंह के नाम से ग्राम उन्नत योजना शुरू करने का ऐलान भी किया है।