ग्वालियर में अवैध खनन नहीं रुकता, बिलौआ में मशीन पकड़ी, शहर में रेत का खुला कारोबार
ग्वालियर में अवैध खनन नहीं रुकता, बिलौआ में मशीन पकड़ी, शहर में रेत का खुला कारोबार
अवैध खनन व परिवहन के कारोबार पर लगाम नहीं लग रही है। देहात हो या शहर सब जगह जोरों पर खेल चल रहा है।
–अवैध उत्खनन और परिवहन पर लगाम नहीं लगा पा रहे अफसर, खुलेआम रेत की ट्रालियां घूम रहीं
ग्वालियर. अवैध खनन व परिवहन के कारोबार पर लगाम नहीं लग रही है। देहात हो या शहर सब जगह जोरों पर खेल चल रहा है। बिलौआ में अवैध खनन करती मशीन को पकड़ा गया, वह किस जगह और कितना खनन कर रही थी, यह सैटेलाइट इमेज से पता किया जा रहा है। इधर शहर में अवैध रेत की ट्रालियां दौड़ रही हैं। पुलिस हो या प्रशासनिक अफसरों को खुलेआम दौड़ रहीं यह ट्रालियां नहीं दिख रही हैं। रेत खनन पर प्रतिबंध के समय यह हाल है। खुद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने हाल ही में हुई बैठक में अफसरों को निर्देश दिए थे कि खनन माफिया सहित सभी तरह के माफिया के खिलाफ अभियान चलाया जाए।
वर्तमान में रेत उत्खनन पर प्रतिबंध चल रहा है, जो कि 30 सितंबर तक रहेगा। इसके साथ ही रेत डंपिंग के लाइसेंस भी जिले में अभी नहीं है, इसलिए रेत को स्टाक करके रखने पर भी प्रतिबंध है। खनन और भंडारण दोनों पर प्रतिबंध के बाद भी रेत का अवैध कारोबार रुक नहीं रहा है। हाइवे किनारे रेत के ढेर लगे हुए हैं और मनमाने दामों पर बेचा जा रहा है। ग्वालियर में हाल ही में सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन केपी सिंह भदौरिया के बेटे सुनील सिंह भदौरिया को ठेका मिल गया है। इनकी सुनील सिंह भदौरिया नाम से फर्म है। अब रेत खनन पर प्रतिबंध हटने के बाद फर्म अपना काम शुरू कर देगी।
भिंड रोड: अवैध ट्रालियां, कोई रोकने वाला नहीं
शुक्रवार को भिंड रोड पर रेत की अवैध ट्रालियां दौड़ती रहीं। नईदुनिया टीम ने पड़ताल की तो सड़क पर बिना नंबरों की ट्रालियां रेत ढो रही थीं। भिंड रोड के अलावा इस पूरे रूट पर महाराजपुरा तक यही हाल है। वहीं बिलौआ में जो खनन पकड़ा गया, एक बड़ी पत्थर खोदने वाली मशीन जब्त की गई जो काम संदीप शर्मा द्वारा किया जा रहा था।
अन्नापूर्णा ग्रेनाइट: 23 करोड़ जुर्माने का प्रस्ताव पर कार्रवाई नहीं
खनिज विभाग ने अवैध मुरम खनन के मामले में अन्नाूपूर्णा ग्रेनाइट पर 23 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना प्रस्तावित किया है। जुर्माना तो प्रस्तावित कर दिया गया, लेकिन अब आगामी कार्रवाई ठंडी पड़ी है। ग्राम अलापुर में अन्नापूर्णा ग्रेनाइट के राजेंद्र उपाध्याय पर 23 करोड़ 87 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का प्रस्ताव दिया है। यह फाइल कलेक्टर न्यायालय में पहुंच गई है।