ग्वालियर : वसूली कर रहा निगम अमला …?
फूलबाग पर फुटपाथ पर लगीं दुकानें ,,,
हॉकर्स की कमाई के लिए फुटपाथ और सड़कों पर लगवाए बाजार …
त्योहार का सीजन आने के साथ ही शहर के अलग-अलग इलाकों में सड़कों और फुटपाथ पर बाजार लगने शुरू हो गए हैं। बाजार लगाने का कारण गरीब हॉकर्स की कमाई कराना बताया जा रहा है, लेकिन इसके पीछे की हकीकत यह है कि हॉकर्स की आड़ में नगर निगम और पुलिस का मैदानी अमला इन हॉकर्स से वसूली कर रहा है।
बीच बाजार में कारोबार का मौका मिलने के कारण हॉकर्स इस मामले की शिकायत करने को तैयार नही हैं। गणेशोत्सव के दौरान लश्कर, मुरार, हजीरा और ग्वालियर के अलग-अलग स्थानों पर बाजार लग गए हैं। यहां गणेश प्रतिमाओं से लेकर फूलमाला और सजावट के सामान के बाजार सड़क और फुटपाथ पर लग गए हैं।
उधर, महापौर डाॅ. शोभा सिकरवार ने भी त्योहार के समय गरीबों की दुकानें न हटाए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके पीछे उनका मकसद तो पवित्र हो सकता है, लेकिन निगम के मैदानी अमले का उद्देश्य पूरा हो रहा है।
इस मामले को लेकर …… के संवाददाता ने गणेश प्रतिमाओं की दुकानें लगाने वाले लाेगों से बात की तो उन्होंने बताया कि दुकानें लगाने के लिए नगर निगम की कोई रसीद नहीं कटती, लेकिन नगर निगम वाले आकर दुकान के साइज के हिसाब से 200 से 500 रुपए तक प्रति दुकान के हिसाब से ले जाते हैं। फुटपाथियों से वसूली की समस्या लंबे समय से चली आ रही है।
वसूली के चक्कर में बाड़े से नहीं हट पाते हॉकर्स
महाराज बाड़ा और उसके आस-पास के बाजारों से अस्थायी अतिक्रमण हटाने के आदेश चार साल पहले हाईकोर्ट ने दिए थे। इसके लिए नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस तीनों ही विभाग प्रमुखों को कार्रवाई के लिए कहा गया था। लेकिन मैदानी अमले के स्वार्थ के कारण बाड़े से हॉकर्स को हटाने की कार्रवाई ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाती।
दुकानदारों से बात कर उनकी समस्या का समाधान करेंगे
मदाखलत अमले को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि हॉकर्स से वसूली न की जाए। इसके बाद भी यदि ऐसी शिकायत मिली है तो कल ही दुकानदारों से बात कर उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा।
-केशव चौहान, नोडल अधिकारी मदाखलत