दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र, उत्तराखंड से लेकर MP तक बारिश का अलर्ट
पहाड़ से लेकर मैदान तक आगले कुछ दिन बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. इसी कड़ी में अगले कुछ दिन पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. उत्तराखंड में 13 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इधर राजधानी दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे, गरज के साथ हल्की बौछार पड़ने की भी संभावना है. महाराष्ट्र में भी बारिश का दौरा जारी रहने वाला है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में रविवार 13 सितंबर तक बुहत भारी बारिश होने की आशंका है. मध्य प्रदेश में भी कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. झारखंड में भी 13 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
मध्य प्रदेश के लिए यलो अलर्ट जारी
इधर मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों में फिर बारिश का सिलसिला शुरू होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है. इसके मुताबिक शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा देवाल, उज्जैन, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन व बड़वानी जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने की आशंका बनी हुई है. 11 और 12 सितंबर को वर्षा की गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है. इससे पहले बीते कुछ घंटे के दौरान प्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर एवं इंदौर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा सागर, नर्मदापुरम, भोपाल, उज्जैन एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई.