एम्स में ओपीडी पर्चा बनवाने के लिए नवंबर से नहीं लगेगा शुल्क, 300 रुपये तक की जांच भी फ्री

​एम्स में इलाज के लिए देशभर से लोग पहुंचते हैं. मरीजों को चिकित्सकों को दिखाने में ज्यादा कठिनाई का सामना न करना पड़े. इसलिए ये नई व्यवस्था लाई गई है.
 जो लोग अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में अपना इलाज कराना चाहते हैं ये खबर उनके काम की है. जल्द ही एम्स के बाह्य रोगी विभाग (OPD) में इलाज करवाने के लिए आने वाले मरीजों का ट्रीटमेंट स्लॉट के आधार पर किया जाएगा. इसमें जिन मरीजों का नंबर नहीं आएगा, उन्हें वेटिंग एरिया में इंतजार करना पड़ेगा और ऐसे सभी मरीजों को टोकन दे दिया जाएगा. इंतजार करने वाले मरीजों में गर्भवती, दिव्यांग, बुजुर्ग और जरूरतमंदों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी.

एम्स के निदेशक डॉ एम श्रीनिवास (AIIMS Director Dr. M Srinivas) की मानें तो ओपीडी में भीड़ को नियंत्रित करने और इलाज की व्यवस्था को अधिक बेहतर करने के उद्देश्य से ये फैसला लिया गया है. जिसके अनुसार राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी और सर्जिकल ब्लॉक की ओपीडी में स्लॉट के अनुसार ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट दिया जाएगा. अप्वाइंटमेंट पर्ची पर मौजूद समय के मुताबिक ही मरीज ओपीडी में दिखा पाएंगे. इसके अलावा बिना ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ओपीडी में इलाज कराने पहुंचने वाले मरीजों को भी स्लॉट प्रदान किया जाएगा. समय न आने तक ऐसे मरीजों को वेटिंग एरिया में इंतजार करना पड़ेगा. वेटिंग एरिया में मरीजों के लिए कई प्रकार की सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा मरीजों को यहां अपने नंबर की जानकारी भी मिलती रहेगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एम्स (AIIMS) में इलाज के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट देने का काम आज शुरू हो रहा है. वहीं, एक नवंबर से स्लॉट के अनुसार मिले अप्वाइंटमेंट पर ओपीडी में मरीजों के इलाज की सुविधा शुरू हो जाएगी. एम्स की ओपीडी में रजिस्ट्रेशन के लिए सुबह से ही लाइन लग जाती है. जिसे कम करने के लिए ये फैसला लिया गया है.

हजारों लोगों को मिलेगा फायदा
एम्स में इलाज करवाने वाले मरीजों को अब 300 रुपये तक का कैसा भी शुल्क नहीं देना होगा. वहीं पर्ची बनाने के लिए लिया जाने वाला 10 रुपये का शुल्क भी खत्म कर दिया गया है. जिसके बाद अब एम्स में आने वाले हजारों मरीजों को फायदा मिलेगा. इसके अलावा अब 300 रुपये तक की सभी जांचें भी फ्री में होंगी. एक आदेश के बाद एम्स में होने वाली ब्लड जांच, एक्स रे, अल्ट्रासाउंड आदि निशुल्क हो गए थे.

मरीजों को दिया जाएगा बैंड  
एम्स (AIIMS) में इलाज के लिए आए मरीजों को एक बैंड दिया जाएगा. जिनका नंबर नहीं आएगा उन्हें कियोस्क के जरिए अप्वाइंटमेंट प्रदान किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *