नए सिविल एयरपोर्ट के लोकार्पण के बाद पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग टूटेगी ..

सिंधिया ने एयरपोर्ट विस्तार की साइट देखी ….
  • एयर टर्मिनल की नई बिल्डिंग 20 हजार स्क्वॉयरमीटर में बनेगी, 13 विमान एक साथ पार्क हो सकेंगे

पूरा प्लान सिंधिया को दिखाने के साथ अफसरों ने बताया कि एयर टर्मिनल की नई बिल्डिंग 20 हजार स्क्वॉयरमीटर में बनेगी। 13 विमान एक साथ पार्क हो सकेंगे, जिसमें से 9 बड़े व 4 छोटे विमान शामिल हैं। 400 कार पार्किंग की क्षमता रहेगी। 14 चेक इन काउंटर होंगे। इस दौरान सिंधिया ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के अफसरों से पूछा कि वर्तमान एयर टर्मिनल बिल्डिंग कब टूटेगी।

इस पर एएआई के मेंबर एके पाठक ने बताया कि नए सिविल एयरपोर्ट के लोकार्पण के बाद बिल्डिंग तोड़ी जाएगी। वहीं सिंधिया ने कहा कि शिलान्यास स्थल तक सड़क का डामरीकरण किया जाए। सिंधिया ने कहा कि एयरपोर्ट पर ग्वालियर की सांस्कृतिक व ऐतिहासिक विरासत की पहचान भी स्थापित होगी।

निगम 100 पेड़ काटेगा, एक हजार पेड़ गौशाला में लगाएगा

एयरपोर्ट के विस्तार के काम में बाधक बन रहे 100 पेड़ों की कटाई दो दिन के अंदर शुरू करने के निर्देश सिंधिया ने निगम आयुक्त को दिए हैं। निगम आयुक्त ने कहा कि एयरपोर्ट प्रबंधन राशि जमा करवा दे, वे पेड़ कटाई का काम शुरू करवा देंगे। एयरपोर्ट प्रबंधन ने निगम को 20 लाख रुपए देने की बात कही है। निगम 100 पेड़ काटने के बदले 1 हजार पेड़ गौशाला में लगवाएगा।

बारिश के पानी के लिए बनाया जाएगा नाला

बारिश के दौरान एयरपोर्ट की निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल भरभराकर गिर गई थी। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सिंधिया से एयरपोर्ट प्रबंधन ने कहा कि बारिश का पानी आलू अनुसंधान केंद्र की तरफ से निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल की तरफ आता है। इससे एयरपोर्ट के निर्माण कार्य को नुकसान पहुंचने की आशंका है। सिंधिया ने निगम को नाला निर्माण कराने को कहा है।

4 एयरोब्रिज के माध्यम से यात्री सीधे विमान तक पहुंचेंगे

नया एयर टर्मिनल बनने के बाद यात्रियों को एयरोब्रिज की सुविधा मिलेगी। 4 एयरोब्रिज के माध्यम से यात्री सीधे विमान तक पहुंचेंगे। यह बात नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मेंबर एके पाठक ने एयरपोर्ट स्थित साइड पर प्रजेंटेशन दिखाते हुए बताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *