भिंड :अवैध रुप से हो रहा था रेत उत्खनन, छापा मारकर जब्त की गई मशीनरी
लहार थाना अंतर्गत अजनार गांव में सिंध नदी किनारे रेत का अवैध उत्खनन चल रहा था। मंगलवार की सुबह 11 बजे लहार एसडीएम आरए प्रजापति ने पुलिस और माइनिंग की टीम के साथ दबिश दी। जहां से पुलिस ने दो पोकलेन सहित अन्य मशीनरी जब्त की है।
बताया जा रहा है कि सिंध नदी किनारे की अजनार खदान पर काफी दिनों रेत को अवैध उत्खनन हो रहा था। वहीं यह शिकायतें प्रशासन के पास भी पहुंच रही थी। मंगलवार की सुबह लहार एसडीएम आरए प्रजापति ने लहार टीआई शिव सिंह यादव, माइनिंग की टीम को लेकर अचानक अजनार खदान पर दबिश दे दी।
अचानक प्रशासन और पुलिस की टीम को देख रेत माफिया मौके से भाग खड़ा हुआ। वहीं प्रशासन ने मौके से दो पोकलेन, एक लोडर, दो ट्रक और दो ट्रेक्टर ट्राली जब्त कर लिए। पुलिस ने दोनों पोकलेन मशीन को बड़ा ट्रोला मंगाकर उसमें रखवा लिया। साथ ही सभी मशीनरी को लहार थाने में जब्त कर रख दिया है।