कॉलोनियों में पानी की निकासी के नहीं हैं कोई इंतजाम, सड़कों पर भरा नालियों का गंदा पानी
सड़कों पर जलभराव …
कॉलोनियों में गंदे पानी की निकासी के कोई इंतजाम नहीं होने की वजह से शहर की पुरानी बस्ती(चतुर्वेदी वाली गली) बरूआ नगर, हेवतपुरा रोड, गणेश कॉलोनी की पक्की सड़कों पर गंदे पानी का भराव हो रहा है। जिससे स्थानीय रहवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए स्थानीय लोग लंबे समय से नगर पालिका जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मांग करते आ रहे हैं। उसके बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं।
पुरानी बस्ती(चतुर्वेदी वाली गली) बरूआ नगर, हेवतपुरा रोड, गणेश कॉलोनी में लंबे समय से पानी का भराव होने की वजह से स्थानीय लोगों को सड़ांध भरी बदबू के बीच रहना पड़ रहा है। हालात ऐसे हो गए है कि स्थानीय रहवासियों का सांस लेना भी दूभर हो गया है। जरा सी हवा चलते ही घरों के अंदर बदबू ही बदबू फैल जाती है। कॉलोनी के लोगों और बच्चों को सड़क पर भरे हुए गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। स्थानीय लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी तो तब आती है जब बारिश हो जाती है और सड़क पानी से लबालब भर जाती है।
स्थानीय लोगों की मानें तो वह कई वार नगर पालिका जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से कई वार पानी निकासी के इंतजाम किए जाने की गुहार लगा चुके है, लेकिन उनकी सुनवाई किसी के भी द्वारा नहीं की जा रही है। जिससे उन्हें सड़कों पर भरे हुए इस गंदे पानी की वजह से भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
चार पहिया वाहन भी निकलना दूभर
शहर के वार्ड क्रमांक 8 हेवतपुरा रोड संत विवेकानंद स्कूल के पास गंदे पानी की निकासी के इंतजाम नहीं होने से सड़क पर पानी पिछले तीन-चार महीनों से भरा हुआ है। स्थानीय निवासी उम्मेद अली खान का कहना है कि सड़क पर जलभराव के कारण पैदल निकलना तो दूर की बात चार पहिया वाहनों का निकला भी मुश्किल हो गया है। इस समस्या से नपा अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है। उसके बाद भी हालात अभी तक जस के तस बने हुए हैं। ऐसे में लोगों की परेशानियां कम नहीं हो रही है।
नाली से सड़क की ऊंचाई अधिक
पुरानी बस्ती (चतुर्वेदी वाली गली) निवासी राजू बाथम, गणेश बाथम, बंटू राजावत आदि का कहना है कि पहले मेन रोड की ऊंचाई गली के बराबर थी, तब नालियों का पानी आराम से निकल जाता था। लेकिन मैन रोड के निर्माण के दौरान उसकी ऊंचाई गली से अधिक होने से गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जिसकी वजह से नालियों का पानी सड़क पर जमा हो रहा है। जलभराव की समस्या गली में पिछले तीन साल से बनी हुई है।
सड़क पर बह रहा है पानी
शहर के बरूआ नगर और गणेश कॉलोनी की अधिकांश गलियों में बारिश और घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए नाले और नालियां नहीं होने से पानी 12 महीने गलियों में बहता रहता है। बरूआ नगर निवासी लटूरी चौहान बताते हैं कि जलभराव के कारण सड़कें चलने लायक तो बची नहीं हैं। जलभराव होने से जहां स्थानीय लोग बदबू से परेशान हैं, वहीं पानी में पनप रहे मच्छरों के काटने से लोग बीमार भी हो रहे हैं। नगर पालिका अधिकारियों और पार्षद को जलभराव की शिकायत कई बार की जा चुकी है, लेकिन शिकायत के बावजूद नगर पालिका द्वारा जल निकासी की ओर इंतजाम नहीं किया जा रहा है।