भिंड में अंतरराज्यीय बिजली तार चोर गिरोह पकड़ा ..!
चोरी की 9 वारदात कबूली, 32 लाख 80 हजार का बिजली तार बरामद …
- आरोपियों में कांग्रेस से निकाय चुनाव में उम्मीदवार रह चुका भी शामिल
पिछले दिनों से भिंड के भारौली व बरासो थाना क्षेत्र से बिजली तार चोरी होने की वारदात हुई थी। बिजली कंपनी की ओर से कराई गई एफआईआर के बाद भारौली थाना प्रभारी अनीता गुर्जर ने इस मामले में छानबीन शुरू की। भारौली थाना प्रभारी को सूचना मिली कुछ लोग बिजली की बंद लाइन के आस पास घूम रहे है। वे स्कार्पियों से आए है। रात में दबिश देकर थाना प्रभारी गुर्जर ने पांच लोगों को दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपियों में जीतू परमार निवासी शाहपुरा, लहार, देवेंद्र दोहरे निवासी भीकमपुरा, सुरेंद्र दोहरे निवासी भीकमपुरा, चरण सिंह कट्टअप्पा निवासी असवार, और सोनू खां सभी निवासी गण लहार थाना क्षेत्र के हैं। इन आरोपियों द्वारा मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का तार चोरी करके बेचा जाता था। इन आरोपियों द्वारा अब तक बरासों, मेहगांव,भारौली, देहात, मौ एवं असवार क्षेत्र तार चोरी की घटना किया जाना कबूला है। चोरी के तार को भिंड में बेचा जाता था। आरोपियों द्वारा चोरी किए जाने वाले तार को कबाड़े का काम करने वाले मनोज जैन(पिछले दिनों नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस से वार्ड प्रत्याशी का उम्मीदवार रह चुके) को बेचता था। इसके अलावा ये आरोपियों ने कबाड़ी राहुल यादव को भी बेचा था। भारौली थाना प्रभारी अनीता गुर्जर ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पकड़े गए तार की कीमत 32 लाख 80 हजार बिजली कंपनी के अफसरों ने आंकी है। इस सफलता पर भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार एवं डीएसपी अरविंद शाह ने भारौली थाना पुलिस को बधाई दी है।