मध्य प्रदेश के रीवा में बड़ा हादसा, बस और ट्रॉली की टक्कर में 15 लोगों की मौत, 40 घायल

मध्य प्रदेश के रीवा में बस और ट्रॉली की जोरदार टक्कर हो गई है। इस हादसे में 15 की मौत और 40 घायल हैं। हादसा सुहागी पहाड़ी के पास हुआ है और घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है।

 मध्य प्रदेश के रीवा में बड़ा हादसा हो गया है। यहां के सुहागी पहाड़ी के पास एक बस और ट्रॉली की जोरदार टक्कर में 15 लोगों की मौत हो गई है और 40 लोग घायल हुए हैं। घायलों में 20 लोगों को यूपी के प्रयागराज में एडमिट करवाया गया है। हादसे का शिकार हुई बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी। पुलिस के मुताबिक, ये हादसा शुक्रवार रात 10.30 से 11 बजे के बीच हुआ है। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस में जो लोग मौजूद थे, वह सभी यूपी के निवासी हैं। इस बात की जानकारी रीवा के एसपी नवनीत भसिन ने दी है।

रीवा के कलेक्टर ने क्या कहा?

रीवा के कलेक्टर मनोष पुष्प ने बताया कि ऐसा लगता है कि इस ट्रॉली ट्रक का सामने से ट्रक से एक्सीडेंट हुआ था और जब चालक ने ब्रेक लगाया तो पीछे से आ रही बस ट्रक से टकराई। पुलिस-प्रशासन और स्थानीय लोग यहां हैं। बचाव कार्य किया गया है और घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *