नोएडा : पांच साल में नोएडा में 23 हजार करोड़ का निवेश ..!

1.52 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार; 867 भूखंड किए गए आवंटित

नोएडा में निवेश लगातार बढ़ रहा है। पिछले पांच साल में माइक्रोसाफ्ट, अडाणी, आइकिया, एमएक्यू, सैमसंग जैसी बड़ी कंपनियों ने अपना निवेश किया है। ये निवेश करीब 23 हजार 250 करोड़ रुपए का है। इससे 1.5 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा।

नोएडा प्राधिकरण सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि 2017 से अब तक नोएडा में आईटी और आईटीईएस सेक्टर में 867 भूखंडों का आवंटन किया गया। इनको 20 लाख 89 हजार 435 वर्गमीटर जमीन अलॉट की गई, जिससे 23 हजार 285 हजार करोड़ रुपए का निवेश आया है।

निवेश को लेकर हाल ही में तीनों प्राधिकरण के साथ हुई थी बैठक
निवेश को लेकर हाल ही में तीनों प्राधिकरण के साथ हुई थी बैठक

प्रदेश में प्रथम स्थान पर नोएडा
यूपी सरकार की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 के प्रदेश के सभी शहरों से आए आकड़े औद्योगिक विकास विभाग की ओर से जारी किए गए। तुलनात्मक देखने पर जो आंकड़ा सामने आया, उसमे नोएडा में 470% निवेश बढ़ा है।

इसके साथ अन्य शहरों की मुकाबले 311% और ज्यादा जमीन का आवंटन किया गया। इसके साथ प्रदेश में पहली बार कई बड़ी कंपनियों ने नोएडा का ही चयन किया। अब चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी की जा रही है।

थर्ड ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 39 इंडस्ट्री ने लिया हिस्सा
जून में आयोजित की तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 39 इंडस्ट्री ने हिस्सा लिया। इससे करीब 8 हजार 224 करोड़ रुपए का निवेश मिला है। इसमें 21 ऐसे आवंटी है जो बड़े प्रतिष्ठान है।

आइकिया

  • मिक्स कॉमर्शियल यूज
  • इनेस्टमेंट 5500 करोड़
  • रोजगार 1000

सैमसंग

  • मैन्यूफेक्चरिंग और मोबाइल डिस्प्ले यूनिट
  • इवेस्टमेंट 4826 करोड़
  • रोजगार 2500

माइक्रोसाफ्ट

  • आई/ आईटीईएस
  • इवेस्टमेंट 1000 करोड़
  • रोजगार 3600

अडाणी

  • डेटा सेंटर
  • इवेस्टमेंट 4900 करोड़
  • रोजगार 2500
ये चित्र नोएडा प्राधिकरण के प्रशासनिक खंड के कार्यालय का है
ये चित्र नोएडा प्राधिकरण के प्रशासनिक खंड के कार्यालय का है

पांच सालों में किया निवेश ​​​​

योजना साल भूखंड आवंटन जमीन (वर्गमीटर) निवेश करोड़ रोजगार
आईटी/आईटीईएस 2017-18 120 490450 1148 22858
आईटी/आईटीईएस 2018-19 537 800551 3630 57107
आईटी/आईटीईएस 2020-21 186 446791 6226 18050
आईटी/आईटीईएस 2021-22 24 351643 6745 52538

निवेश करने वाली कंपनियां
केंट आरओ , एडवर्ब टेक्नोलॉजी, यूफ्लेक्स, मदर्सन, पेटीएम वन -97, टाटा कंसल्टेंट सर्विस, एमएक्यू साफ्टवेयर, हल्दीराम, डिक्सन, एआरजी आदि कंपनियां शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *