क्या हाईकमान के इशारे पर आया पायलट का बयान?
शुरू हुआ राजस्थान के पॉलिटिकल ड्रामे का पार्ट-3, 15 सवालों में जानिए मायने …
सचिन पायलट का मौन टूटने के साथ ही एक बार फिर राजस्थान में सियासी तूफान ने दस्तक दे दी है। वैसे, पिछले तीन-चार दिन से बगावती हवा चलनी शुरू हो गई थी। पायलट के बयान के साथ ही बवंडर आ गया है।
ये तूफान क्या करेगा? क्या हवा के झोंके की तरह होगा? या तबाही मचाएगा? हालांकि, राजनीतिक पंडित तो इसे चक्रवाती तूफान मानने से इनकार कर रहे हैं।
हां, लेकिन इतना तय है कि नवंबर का महीना शुरू हो गया है और मौसम में ज्यों-ज्यों सर्दी बढ़ेगी, त्यों-त्यों राजनीतिक पारा चढ़ेगा। किसी को गर्मी के मारे पसीने छूटेंगे, तो कई बदहजमी के शिकार होंगे।