गुजरात चुनाव: AAP ने जारी की 20 स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट ..!

पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरा इसुदान गढवी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया को भी स्टार प्रचारकों की सूची में रखा गया है. इसी प्रकार पंजाब सरकार की दो महिला मंत्रियों बलजिंदर कौर ओर अनमोल गगन को भी गुजरात चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया गया है.

पंजाब की दो महिला मंत्रियों के भी नाम …

गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारक घोषित कर दिए हैं. 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का नाम सबसे ऊपर है. वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी टॉप प्रचारकों में रखा गया है. वहीं राज्य सभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा और क्रिकेटर से नेता बने हरभजन सिंह को भी प्रमुख स्थान दिया गया है. यह सभी पहले से ही गुजरात में पार्टी का प्रचार प्रसार कर रहे हैं.

सोशल इंजीनियरिंग पर भरोसा

आम आदमी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी सोशल इंजीनियरिंग का इस्तेमाल किया है. इसमें पार्टी ने पहले ही तय कर लिया है कि किस वर्ग को लुभाने के लिए कौन नेता बेहतर होगा. इसी लिए जहां पंजाब के महिला मंत्रियों को स्टार प्रचारकों की सूची में स्थान दिया गया है, वहीं क्रिकेटर हरभजन सिंह, को बतौर स्टार प्रचारक बनाया गया है. इसी प्रकार शिक्षा से वंचित क्षेत्र के लोगों के अलावा मध्यम वर्ग को लुभाने के लिए मनीष सिसोदिया को जिम्मेदारी दी गई है.

चुनाव में जुटी है आप

बता दें कि तीन महीने से गुजरात विधानसभा चुनाव में संगठन खड़ा करने में जुटी है. पार्टी ने इतने समय में राज्य के सभी विधानसभा सीटों पर अपना बढ़िया कैडर तैयार कर लिया है और पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है. पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, राघव चड्ढा और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद लंबे समय से गुजरात में डेरा डालकर बैठे हैं. खासतौर पर गुजरात के आदिवासी क्षेत्रों में पार्टी ने अच्छी पैठ बना ली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *