ग्वालियर में अवैध उगाही के मामले का वीडियो हुआ वायरल तो पांच पुलिस कर्मी हुए सस्पेंड
रेत से भरी गाड़ियों के चालकों से अवैध उगाही का कलंक ग्वालियर पुलिस का पीछा नहीं छोड़ रहा है। इस बार मुरार थाने के पुलिसकर्मी अवैध उगाही में फंस गए हैं। ट्रक पकड़कर थाने ले जाने, रुपये मांगने और छोड़ने तक के चार वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुए।
– ट्रक छोड़ने के एवज में चालक से रुपये मांगने का वीडियो हुआ था बहुतप्रसारित
ग्वालियर. । रेत से भरी गाड़ियों के चालकों से अवैध उगाही का कलंक ग्वालियर पुलिस का पीछा नहीं छोड़ रहा है। इस बार मुरार थाने के पुलिसकर्मी अवैध उगाही में फंस गए हैं। ट्रक पकड़कर थाने ले जाने, रुपये मांगने और छोड़ने तक के चार वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुए। इसकी जांच सीएसपी मुरार ने की, जिसमें पांच पुलिसकर्मी दोषी पाए गए। एसएसपी अमित सांघी ने पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पहले भी रेत से उगाही में खाकी बदनाम हो चुकी है।
मुरार में आठ नवंबर की रात पुलिस ने रेत से भरा ट्रक रोका। इसे थाने में खड़ा करवा दिया। ट्रक छोड़ने के एवज में ट्रक चालक से रुपये मांगे गए। इसका वीडियो बना लिया गया। पुलिसकर्मियों के वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिए गए। हालांकि पुलिसकर्मियों ने बताया कि उन्होंने रसीद काटी थी, लेकिन यह भी सामने आया, रसीद काटने के अलावा भी रुपये लिए। एसएसपी ने सीएसपी मुरार ऋषिकेष मीणा से जांच कराई। मुरार थाने में पदस्थ एएसआइ श्रवण कुमार दीक्षित, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक राजवीर कौशल, प्रधान आरक्षक रामकिशन शर्मा, आरक्षक सुरेंद्र इंदौरिया, आरक्षक रूप सिंह को निलंबित किया है।
जिस ट्रक मालिक द्वारा यह वीडियो बहुप्रसारित किए गए। उसके बयान बदलवाने के लिए पुलिसकर्मी दिनभर संपर्क करते रहे। क्योंकि उसे सीएसपी द्वारा पूरी घटना जानने के लिए बुलाया गया था।