मध्य प्रदेशः भारी बारिश से चंबल नदी उफान पर, टापू में तब्दील हुए मुरैना के 27 गांव
ग्वालियरः मध्य प्रदेश के कई इलाकों में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते प्रदेश की कई नदियां और नाले उफान पर हैं. मुरैना में भी चंबल नदी का पानी खतरेके निशान से 2 मीटर उपर बह रहा है. कोटा बैराज से छोड़े गए पानी की बजह से चंबल नदी में पानी का स्तर लगातार बढता जा रहा है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने जिले के सभी 91 गांवो को अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है.
प्रशासन की सतर्कता के चलते कोई भी अप्रिय घटना देखने को नहीं मिली है. कलेक्टर के अनुसार कुछ गांव टापू में तब्दील हो गए थे जिनमें से 500 से अधिक गांव वालो को निकाल कर उनके रहने खाने की व्यवस्था की गई है. प्रशासन, पुलिस की टीमें लगातार गांवो के भ्रमण पर लगी हुई हैं.चंबल नदी के बढ़ते जल स्तर से आसपास के इलाके में अलर्ट जारी किया गया है. अगर और पानी छोड़ा गया तो हो सकता है कि ये कई और गांवो को अपनी जद में ले ले. अभी कुछ गांव टापू में तब्दील हो गए हैं, जहां से लोगों को निकाला गया है. पुलिस की टीम लगातार अलर्ट पर है. साथ ही पुल के आसपास लोगो के जमा होने से भी वहां पुलिस टीम तैनात की गई हैं.
.