नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान की शाह कर रहे समीक्षा, कई राज्यों के CM शामिल

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियानों और माओवाद प्रभावित इलाकों में की जा रहीं विकास के पहलों की प्रगति की सोमवार को समीक्षा कर रहे हैं। समीक्षा बैठक में नक्सल हिंसा प्रभावित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए हैं। शाह के करीब तीन महीने पहले कार्यभार संभालने के बाद यह अपनी तरह

 

की पहली बैठक है। बैठक में अर्धसैनिक बलों और गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी भी शामिल

इससे पहले गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा था कि गृह मंत्री नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियानों और माओवाद प्रभावित इलाकों में की जा रहीं पहलों की प्रगति की सोमवार को समीक्षा करेंगे। माओवाद प्रभावित दस राज्यों में छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 2009-13 के दौरान नक्सल हिंसा कुल 8,782 मामले सामने आए जबकि 2014-18 के दौरान 43.4 फीसदी की कमी के साथ 4,969 मामले सामने आए। मंत्रालय के अनुसार 2009-13 के दौरान सुरक्षा बल के कर्मियों सहित 3,326 लोगों की जान गई, जबकि 2014-18 में 60.4 प्रतिशत कम 1,321 मौतें हुईं। 2009 और 2018 के बीच कुल 1,400 नक्सली मारे गए। देशभर में इस साल पहले पांच महीनों में नक्सल हिंसा की 310 घटनाएं हुईं, जिसमें 88 लोग मारे गए हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *