1 लाख रुपए में शुरू किए जाने वाले 6 व्यापार …!

1 लाख रुपए में शुरू किए जाने वाले 6 व्यापार:बेबी-सिटींग एंड डे केयर का बिजनेस, स्टेशनरी शॉप ..

यह ‘एक लाख रूपये में शुरू किये जा सकने वाले व्यवसाय’ …

कठिन मैक्रो-इकॉनमी परिस्थिति में भी भारत में लोकल कंजम्पशन हमेशा बना रहता है।

इसलिए, छोटे-छोटे व्यवसाय ढंग से करने वालों को अच्छा रिस्पांस मिलता ही है।

पिछले आर्टिकल में हमने इनके बारे में जाना था: फ़ूड, कपड़ों, उपयोगी वस्तुओं के घर से निर्माण, इंटीरियर डेकोरेशन, फर्नीचर मेकिंग, क्लीनिंग एंड मेंटेनन्स सर्विसेज, ब्यूटी सलून, कंसल्टेंसी, कोचिंग और ट्रेनिंग, कंटेंट राइटिंग/ डेवलपमेंट, डिजिटल इन्फॉर्मेशन प्रोडक्ट, वेब एंड सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, पिकअप एंड ड्रॉप बिजनेस, पैकेजिंग एंड शिफ्टिंग एंड कूरियर सर्विसेज, ग्राफिक डिजाइनिंग और सोशल मीडिया मार्केटिंग, इवेंट मैनेजमेंट सर्विसेज, विडिओग्राफी, एडिटिंग एंड मिक्सिंग, बुक कीपिंग सर्विसेज, मोबाइल एक्सेसरीज एंड रिपेयर सर्विसेज, बैटरी एंड इन्वर्टर रिपेयरिंग, ऑटोमोबाइल रिपेरिंग शॉप, इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर शॉप, इलेक्ट्रिकल आदि।

6 बढ़िया बिजनेस

आइए एक लाख रूपए से शुरू होने वाले कुछ और व्यवसायों पर नजर डालते हैं:

1) गाइड और एजेंट्स

इसमें रियल एस्टेट एजेंट, इंश्योरेंस एजेंट, ट्रेवल एंड टूरिज्म एजेंट का कार्य शामिल है।

यह कार्य आप अपने एक्सिस्टिंग व्यवसाय के साथ अर्थात पार्ट-टाइम भी शुरू कर सकते हैं। रियल एस्टेट एजेंट बनने के लिए आपको अपने शहर में बिकने/खरीदने और किराए पर जाने वाली प्रॉपर्टीज की जानकारी होनी चाहिए। वहीं इंश्योरेंस तथा ट्रेवल एंड टूरिज्म एजेंट बनने के लिए आप एक या दो कंपनियों से जुड़ सकते हैं।

2) स्टेशनरी शॉप, बुक स्टोर, डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ न्यूजपेपर एंड मैगजीन

यदि आपके पास एक छोटी शॉप का इंतजाम है तो स्टेशनरी शॉप, बुक स्टोर, डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ न्यूजपेपर एंड मैगजीन का कार्य 1 लाख रूपए के निवेश से शुरू कर सकते हैं।

बदलते वक्त के अनुसार ऑनलाइन प्रेजेन्स जरूर बनाएं। ये बहुत सस्ते में हो जाता है। इसके साथ-साथ अपने नजदीक के सारे घरों में जाकर क्लाइंट बेस डेवेलप करें। फोन पर आर्डर लेकर घर पर सप्लाई करके बिजनेस को तेजी से बढ़ाया जा सकता है। किराए से शॉप यदि महंगी पड़ रही हो तो अपना बिजनेस आईडिया, शॉप ओनर के साथ शेयर करके प्रॉफिट-शेयरिंग मॉडल पर राजी किया जा सकता है।

3) बेबी-सिटींग एंड डे केयर बिजनेस

यह एक जिम्मेदारी-पूर्ण कार्य है। शहरों में वर्किंग कपल्स के बढ़ने के बाद इस कार्य स्कोप काफी हो गया हैं। इसमें आप या तो अपनी जगह पर, या माता-पिता की जगह पर, उनकी एब्सेंस में उनके छोटे बच्चों अक्सर दस वर्ष से छोटे बच्चों का ध्यान रखते हैं। इस क्षेत्र में कार्य करने के लिए चाइल्ड साइकोलॉजी, हाइजीन आदि का ध्यान रखना चाहिए।

4) एक्वापोनिक्स एंड रूफ फार्मिंग, फ्लोरिस्ट, गार्डनिंग

अपने घर, उसके आस-पास, छत पर बड़े-बड़े पानी के टैंकों में फलों, सब्जियों और फूलों की खेती की जा सकती है और उत्पादन को या तो डायरेक्टली बेचा जा सकता है या फिर लोकली सप्प्लाई की जा सकती है।

अनुभव के साथ आपको पता चल जाएगा कि लोकल लेवल पर किन चीजों की मांग है उन वस्तुओं को ही उगाएं। इस व्यवसाय को एक कदम आगे, सब्जियों से बनने वाले द्वितीयक उत्पादों को बनाकर आगे बढ़ाया जा सकता हैं, जैसे टमाटर उगाकर सीधे बेचने के बजाय उसका केचप बनाकर, ब्रांडिंग करके बेचा जाए। अन्य उदाहरणों में फ्रूट्स से जेम बनाना, आलू और केले के चिप्स, सब्जियों जैसे, मटर, करेला और गोभी का अचार, पत्ता-गोभी की किमची इत्यादि शामिल किया जा सकता है।

यदि आप को गार्डनिंग का शौक और नॉलेज है तो आज कल लोग अपने घरों में गार्डन उगाने के लिए गार्डनर्स से एन्युअल कॉन्ट्रैक्ट भी करते हैं जिसमें गार्डनर हर हफ्ते या महीने में घर आकर गार्डन का ध्यान रखते हैं।

5) प्लास्टिक आइटम्स, किचनवेयर शॉप

प्लास्टिक आइटम्स और किचनवेयर हर घर की जरूरत होते हैं। दिल्ली, कलकत्ता, मुंबई और हैदराबाद के होलसेल प्लास्टिक मार्केट्स से हाइसेलिंग प्रोडक्ट्स को खरीद कर बिजनेस शुरू किया जा सकता है।

6) कंप्यूटर हार्डवेयर एवं मेंटेनेंस शॉप

बढ़ते लैपटॉप और कंप्यूटर उपयोग के बीच इनका मेंटेनेंस और इनके पार्ट्स का व्यापर तेजी से बढ़ रहा है। कंप्यूटर हार्डवेयर जैसे, कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर, रैम, मदरबोर्ड आदि सभी की जरूरत मार्केट में है। साथ ही कंप्यूटर असेम्बलिंग का कार्य भी शुरू किया जा सकता है। स्कूलों, कॉलेजों, कॉर्पोरेट्स जहाँ भी कंप्यूटर लैब है से एन्युअल मेन्टेन्स कॉन्ट्रैक्ट किये जा सकते हैं।

यदि आप शॉप खोलना चाहते हैं तो अन्य ऑप्शंस में आर्टिफिशियल ज्वेलरी शॉप, कास्मेटिक एंड बेंगल शॉप, सीड्स, फर्टिलाइजर एंड पेस्टिसाइड शॉप, डेयरी प्रोडक्ट शॉप इत्यादि भी लगभग 1 लाख रूपये के निवेश में खोली जा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *