ऊर्जा मंत्री के पैरों में आ गए जूते… इधर सड़कों का निर्माण कार्य पड़ गया धीमा
अभी दो से तीन महीने का करना होगा इंतजार …
ग्वालियर. शहर की लक्ष्मण तलैया, गैंडे वाली व राजपायगा रोड की जर्जर व बदहाल हालत को लेकर जूते-चप्पल त्यागने वाले प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को भले ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चप्पल पहना दी हो, लेकिन सड़कों का निर्माण कार्य अभी भी जारी है। मंत्री के चप्पल पहनते ही अब निर्माण कार्य की गति पर भी असर आया है। सड़क निर्माण पहले ही अपेक्षा अब धीमी रफ्तार में चल रहा है। ऐसे में सड़क निर्माण पूरा होने में दो से तीन महीने का समय लग सकता है। हालांकि जिम्मेदारों का दावा है कि आने वाले 10 से 15 दिनों में गेंडेवाली सड़क, लक्ष्मण तलैया की सड़कों का कार्य पूरा कर लिया जाएगा और नाली निर्माण का कार्य जारी रहेगा। जबकि राजपायगा रोड की एक तरफ की पट्टी का कार्य 15 जनवरी तक और दूसरी पट्टी का कार्य आगामी 15 फरवरी 2023 तक पूरा हो जाएगा।
अभी यह हाल हैं तीनों सड़कों का
मंत्री तोमर तीन बार कर चुके निरीक्षण तब यह हालात
लक्ष्मण तलैया, राजपायगा रोड व गेंडेवाली सड़क पर निर्माण कार्य जारी