ऊर्जा मंत्री के पैरों में आ गए जूते… इधर सड़कों का निर्माण कार्य पड़ गया धीमा

अभी दो से तीन महीने का करना होगा इंतजार …

ग्वालियर. शहर की लक्ष्मण तलैया, गैंडे वाली व राजपायगा रोड की जर्जर व बदहाल हालत को लेकर जूते-चप्पल त्यागने वाले प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को भले ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चप्पल पहना दी हो, लेकिन सड़कों का निर्माण कार्य अभी भी जारी है। मंत्री के चप्पल पहनते ही अब निर्माण कार्य की गति पर भी असर आया है। सड़क निर्माण पहले ही अपेक्षा अब धीमी रफ्तार में चल रहा है। ऐसे में सड़क निर्माण पूरा होने में दो से तीन महीने का समय लग सकता है। हालांकि जिम्मेदारों का दावा है कि आने वाले 10 से 15 दिनों में गेंडेवाली सड़क, लक्ष्मण तलैया की सड़कों का कार्य पूरा कर लिया जाएगा और नाली निर्माण का कार्य जारी रहेगा। जबकि राजपायगा रोड की एक तरफ की पट्टी का कार्य 15 जनवरी तक और दूसरी पट्टी का कार्य आगामी 15 फरवरी 2023 तक पूरा हो जाएगा।
अभी यह हाल हैं तीनों सड़कों का
मंत्री तोमर तीन बार कर चुके निरीक्षण तब यह हालात

वर्तमान में तीनों सड़कों पर चल रहे निर्माण कार्य को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सड़क व नाली निर्माण कार्य में दो से तीन महीने आसानी से लग सकते हैं। यह स्थिति तब है जब ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर बीते तीन महीने में छह बार (3, अक्टूबर, 25 अक्टूबर,1 नवंबर, 16 नवंबर, 28 नंवबर और 13 दिसंबर 2022) सड़कों का जायजा ले चुके हैं। इसके अलावा एक नवंबर और दिसंबर महीने में प्रभारी मंत्री तुलसी राम सिलावट और संभागीय आयुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सहित अन्य अधिकारी भी तीन बार निरीक्षण कर चुके हैं। उसके बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। जबकि निर्माण कार्य को पूरा करने की डेट लाइन पूर्व में ही निकल चुकी है।

गेंडे वाली सड़क

● करीब 250 मीटर सड़क का निर्माण कार्य बाकी।

● बकरा मंडी तक बन चुकी हैं सड़क की दोनों पट्टी।

● नाली निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है और अभी शुरू ही हुआ है।

● नाली निर्माण कार्य में खुदाई न करते हुए प्लेटें लगाकर किया जा रहा है।

● हर दिन पानी-सीवर की लाइन फूट रही है।

लक्ष्मण तलैया

● सड़क बन गई है, लेकिन वह कहीं पर ऊंची तो कहीं पर नीची है।

● लक्ष्मण तलैया शब्द प्रताप आश्रम वाले छोर पर सड़क नहीं बनाई गई है।

● नाली निर्माण के लिए खुदाई न करते हुए व्ही शेप में नाली बनाई जा रही हैं।

● सड़क पर कहीं भी डिवाइडर नहीं बनाया गया है।

राजपायगा रोड

● 470 मीटर लंबाई वाली राजपायगा रोड पर शीतला सहाय चौराहा से 210 मीटर पर पानी की लाइन फूटने से कार्य को बीच में दो दिन तक रोका गया।

● निगम आयुक्त व स्मार्ट सिटी सीइओ ने निरीक्षण कर शिवपुरी से डीआइ पाइप मंगाने के लिए कहा, जो रविवार को आए और सोमवार से सड़क खोदकर पाइप डालने का कार्य किया गया।

-210 मीटर का कार्य छोड़कर अब दूसरी पट्टी की ओर से खुदाई का कार्य शुरू किया गया है।

-खुदाई होने से अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन व आमजन को परेशानी हो रही है। हालांकि डिवाइडर के बीच खाली पड़ी जगह से वाहनों को निकाला जा रहा है।

सड़कों के निर्माण कार्य लेट होने की मुख्य वजह

● गेंडे वाली सड़क, लक्ष्मण तलैया व राजपायगा रोड पर हर दिन पानी-सीवर की लाइन फूटना।

● लाइन फूटने से गेंडे वाली सड़क सात बार, राजपायगा रोड पर चार बार और लक्ष्मण तलैया रोड पर पांच बार काम बंद किया जा चुका है।

● पीएचई, अमृत योजना, स्मार्ट सिटी व निगम के अधिकारियों द्वारा मौके पर निरीक्षण नहीं किया जाना।

● निर्माण कार्य के दौरान भी स्मार्ट सिटी व निगम के अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं होते हैं।

नाली निर्माण में समय लगेगा

गेंडे वाली सड़क पर अभी 200 मीटर का कार्य बचा हुआ है। राजपायगा रोड पर शिवपुरी से मंगाए गए पाइप डालने का कार्य सोमवार से शुरू कर दिया है। गेंडे वाली सड़क पर नाली निर्माण कार्य में अभी समय लगेगा।

नीतू माथूर, स्मार्ट सिटी सीइओ

कार्य पूरा होने में लगेगा समय

अभी लक्ष्मण तलैया वाली सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा है। कार्य पूरा होने में समय लगेगा। नाली निर्माण करवा रहे हैं।

ओमहरि शर्मा, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी

लक्ष्मण तलैया, राजपायगा रोड व गेंडेवाली सड़क पर निर्माण कार्य जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *