चार रेस्त्रां में बिना लाइसेंस पिलाई जा रही थी शराब, संचालकों पर केस दर्ज
आबकारी विभाग ने इंदौर के ढाबों और रेस्त्रां की जांच के लिए चलाया अभियान, शराब पीने वालों पर भी केस।
Indore News: इंदौर इंदौर के साथ ही बायपास पर आबकारी विभाग ने अवैध शराब की रोकथाम के लिए अभियान शुरू किया है। इसमें ढाबों और रेस्त्रां में अवैध रूप से परोसी जा रही शराब की धड़पकड़ के साथ ही संचालकों पर प्रकरण कायम किए जा रहे हैं। बुधवार देर रात आबकारी विभाग की टीम ने इंदौर के विभिन्न रेस्त्रां में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान चार रेस्त्रां अवैध रूप से शराब पिलाते मिले। इनके पास शराब पिलाने के लाइसेंस नहीं थे। इन पर केस दर्ज किए गए हैं।
आबकारी विभाग की टीम एबी रोड़ राजीव गांधी चौराहा स्थित ग्रिल चिल, वीआइपी रेस्टोरेंट, टिप्सी टो, कबाबीलाल रेस्टोरेंट और ढाबों में चेंकिंग के लिए पहुंची। इस दौरान ढाबा एवं रेस्टोरेंट संचालकों द्वारा अवैध रूप से ग्राहकों को शराब पिलाई जा रही थी। ग्रिल चिल रेस्टोरेंट पर मदिरापान होने पर संचालक रवि पिता इंद्रजीत निवासी अमितेश नगर पर आबकारी अधिनियम की धारा 36(ए) का प्रकरण कायम किया गया। वहीं, अवैध रूप से शराब पीने पर तीन व्यक्तियों पर भी धारा 36(बी)का प्रकरण दर्ज किया गया।