फिलहाल कॉमन सिविल कोड नहीं आएगा …! कानून मंत्री बोले- इसे लॉ कमीशन परख रहा
केंद्र सरकार ने फिलहाल समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में इसकी जानकारी दी है। दरअसल, राज्यसभा में सवाल पूछा गया था कि क्या सरकार की UCC बिल पास करने की कोई योजना है।
इस पर रिजिजू ने कहा कि सरकार ने 21वें लॉ कमीशन को समान नागरिक संहिता को लेकर उठे सवालों की जांच का जिम्मा सौंपा था। 21वें कमीशन का कार्यकाल 2018 में खत्म हो गया था। सरकार ने 21वें लॉ कमीशन से UCC से जुड़े अलग-अलग मुद्दों की जांच करने और उस पर सिफारिशें करने की अपील की थी। अब 22वें लॉ कमीशन की जांच के बाद कोई फैसला होगा