मुरैना सबलगढ़ – बेटी को गोद में लेकर निभा रही नायब तहसीलदार फर्ज …!

एक साल की बेटी को गोद में लेकर ड्यूटी कर रही नायब तहसीलदार …

मुरैना के सबलगढ़ की नायब तहसीलदार शिप्रा उपाध्याय अपनी एक साल की बेटी को गोद में लेकर ड्‌यूटी कर रही है। गोद में बेटी को लेकर ड्यूटी करने का यह फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे लोगों ने काफी सराहा।

बता दें, कि चंबल में आज भी बेटियों को बेटों से कमतर आंका जाता है। लेकिन अब धीरे-धीरे लोगों की सोच बदल रही है। सबलगढ़ की नायब तहसीलदार शिप्रा उपाध्याय इन दिनों काफी चर्चा में हैं। यह चर्चा है उनकी एक साल की बेटी को गोद में लेकर अपने क्षेत्र में जाकर काम करने की। वह अपनी एक साल की बेटी को ड्यूटी पर साथ ले जाती हैं तथा चाहे चेकिंग का काम हो या फिर दौरे का, वह लगातार अपने काम को अंजाम दे रही हैं।

परीक्षा में गोद में बेटी को लेकर चेकिंग करती नायब तहसीलदार शिप्रा उपाध्याय
परीक्षा में गोद में बेटी को लेकर चेकिंग करती नायब तहसीलदार शिप्रा उपाध्याय

एग्जाम सेन्टर पर पहुंची निरीक्षण करने

इन दिनों माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाई स्कूल व हायर सेकेण्ड्री परीक्षाएं चल रही हैं। वे अपनी एक साल की बेटी को गोद में लेकर परीक्षा केन्द्रों पर पहुंच रही हैं तथा चेकिंग कर रहीं थीं, उसी दौरान किसी ने उनका फोटो खींचकर उसे वायरल कर दिया। फोटो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उसे खूब सराहा जा रहा है, साथ ही नायब तहसीलदार के जज्बे की सराहना की जा रही है।

यह रहता डेली शेड्यूल

नायब तहसीदार सुबह 8 बजे एक्जाम सेन्टर पर पहुंच जाती हैं। उसके बाद सीएम हेल्पलाइन के लिए क्षेत्र के सभी राजस्व निरीक्षक और पटवारी से सम्पर्क कर उन्हें समय सीमा में शिकायतों का निराकरण के निर्देश देना, इसके बाद तहसील कोर्ट में आकर न्यायालयीन प्रकरणों का निराकरण करना, लॉ एण्ड आर्डर ड्यूटी, अतिक्रमण मुक्ति की कार्यवाई, आमजन की समस्याओं का निराकरण आदि काम वह अपनी बेटी को गोद में लेकर बखूबी कर पा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *