नयागांव थाना खनिज अधिकारी ने पकड़ा बिना रॉयल्टी के रेत वाहन, दो पर FIR
नयागांव थाना क्षेत्र में रेत का अवैध परिवहन …
भिंड में नयागांव थाना क्षेत्र रेत तस्करों के लिए सुरक्षित बना हुआ है। यहां से पिछले कुछ समय से रेत का अवैध परिवहन किए जा रहा है। जिले के खनिज अधिकारी ने नयागांव थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी, जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
भिंड जिले में रेत की अवैध तस्करी को लेकर पिछले दिनों नयागांव थाना सुर्खियों में आ गया। पड़ोरा बहादुरपुरा गांव से होकर रेत माफिया सीधे तौर पर नयागांव क्षेत्र से होकर यूपी में रेत के वाहन निकालने के लिए सिंध नदी पर कच्चा पुल बना लिया था। जब जिले के वरिष्ठ अफसरों को इस बात की जानकारी लगी तो आनन फानन में पुलिस ने पुल को तुड़वाया और खनिज विभाग की ओर से दस लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसके बावजूद भी रेत माफियाओं के हौंसले पस्त नहीं हुए। रेत माफियाओं बेखौंफ होकर बिना रॉयल्टी के नयागांव थाना क्षेत्र से होकर वाहन निकला रहे हैं। जिला खनिज अधिकारी दिनेश डुडवे ने बिना रॉयल्टी के रेत वाहन निकालने पर धीरेंद्र राजावत निवासी कोट व वाहन चालक आशीष प्रजापति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।