ग्वालियर । दूध व दूध के उत्पाद बेचने वाली डेयरियों के सैंपल भी फेल आए हैं। साथ ही बड़े नाम वाले रेस्त्रां के भी खाद्य पदार्थ खराब निकले। पिछले साल और जनवरी में लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट सोमवार को आ गई। इसके साथ ही सोमवार को फूड अधिकारियों ने अलग-अलग जगह सैंपल लिए। फर्म गिर्राज दूध डेयरी मुरार का निरीक्षण कर डेयरी मालिक से खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश सिंह निम ने दूध एवं दही के नमूने लिए। फर्म सिद्धि विनायक डेयरी जनकगंज से खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेश सिंह शिरोमणि ने दूध का नमूना लिया। फर्म लामा बेकरी फालका बाजार का निरीक्षण कर बेकरी मालिक से खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोविन्द नारायण सरगैयां ने व्हिप क्रीम एवं केक के नमूने लिए। फर्म पंजाबी जायका रेस्टोरेन्ट का निरीक्षण कर खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश गुप्ता ने रेस्टोरेन्ट मालिक ललित जैन से रिफाइण्ड सोया तेल एवं तुअर दाल के नमूने लिए।

– फर्म गोपाल डेयरी बजाज खाना मुरार से लिया गया ताज पपड़ी का नमूना मिथ्याछाप स्तर का पाया गया।

– फर्म ऋषिश्वर डेयरी पटेल नगर, सिटी सेंटर से लिया पनीर का नमूना अवमानक स्तर का पाया गया। द्यफर्म जय मां शीतला डेयरी अलकापुरी से लिया गया दही का का नमूना अवमानक स्तर का पाया गया।

– फर्म शेर ए पंजाब पार्सल काउंटर चेतकपुरी से लिया गया पनीर का नमूना अवमानक स्तर का पाया गया।

– फर्म द रोड फूड गुरुद्वारे के पीछे मोतीमहल से लिया गया पनीर का नमूना अवमानक स्तर का पाया गया।

– फर्म शिवम डेयरी गोल पहाडिया से लिया गया दूध का नमूना अवमानक स्तर का पाया गया।

– फर्म प्रिन्स डेयरी दही मंडी से लिया गया घी का नमूना अवमानक स्तर का पाया गया ।

– द्वारिकाधीश सुपर मार्ट अलकापुरी से लिया गया राठौर गजक का नमूना मिथ्याछाप पाया गया।

– न्यू बालाजी डिपार्टमेंटल स्टोर सनवैली सिरोल रोड से लिया गया आरजे सफल हल्दी पाउडर का नमूना असुरक्षित स्तर का पाया गया।