ग्वालियर।  नई शराब नीति के तहत एक अप्रैल से शराब दुकानों के अहाते बंद होने जा रहे हैं। शनिवार की शाम आबकारी के अधिकारी इसकी मानीटरिंग भी करेंगे कि कहीं कोई अहाते का संचालन तो नहीं किया जा रहा है। आबकारी ने इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली है। पिछले कई दिनों से लगातार ठेकेदारों व अहाता संचालकों को समझाया जा रहा था। वहीं आबकारी ने इस बार पिछले साल की तुलना में 122 करोड़ की आय ज्यादा हासिल की है इसमें सभी शराब ठेके सहित यूनिट आदि का राजस्व शामिल हैं।

दुकानों से ही हाेगा शराब का विक्रय

यहां यह बता दें कि एक अप्रैल से प्रदेश में बैठकर शराब का सेवन करने के लिए चल रहे अहातों को बंद कर किया जा रहा है। अब सिर्फ शराब दुकानें ही संचालित होंगी और शराब की बिक्री की जाएगी। इस आदेश के आने के बाद से शराब ठेकेदारों ने अपनी दुकानों को सीमित करना भी शुरू कर दिया है और अहाते का परिसर अब खत्म कर दिया जाएगा। सहायक आयुक्त संदीप शर्मा ने बताया कि वर्ष 2022-23 के लिए जिला ग्वालियर में संचालित 112 कंपोजिट मदिरा दुकानों, नौ भांग दुकानों एवं विनिर्माण इकाइयां, आसवानी, मदर बांड के लिए 478 करोड़ का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया था। 1500 से अधिक प्रकरण कायम किए गए, चार करोड़ से ज्यादा का माल जब्त किया जिसके फलस्वरूप 549 करोड़ राजस्व अधिक प्राप्त किया गया। गत वर्ष 2021-22 में प्राप्त कुल आबकारी आय 427 करोड़ की तुलना में वर्तमान वर्ष 2022-23 में कुल राजस्व रू 549 करोड़ प्राप्त किया जो कि विगत वर्ष की प्राप्त आबकारी आय से 122 करोड़ रुपये अधिक है।