पंडित मिश्रा की कथा के लिए उज्जैन आ रहे है .!
तो ट्रेफिक प्लान जान लीजिये, रुद्राक्ष नहीं बाटेंगे पंडित मिश्रा ….
उज्जैन में पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण कथा आयोजन होगा। आगामी 4 अप्रेल से 10 अप्रेल तक होने वाली शिव पुराण कथा में 5 लाख लोग रोज आने का अनुमान प्रशासन ने लगाया है। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने ट्रेफिक प्लान तैयार किया है। अगर आप भी कथा में भाग लेने के लिए उज्जैन आ रहे है तो पुलिस का ट्रेफिक प्लान जान लीजिये ताकि आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
उज्जैन पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण कथा में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था जारी की है। देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुचेंगे। वे महाकाल मंदिर के दर्शन भी करेंगे और फिर कथा सुनने भी जाएंगे इस दर्ष्टि से ट्रेफिक के प्लान को तैयार किया गया है। उज्जैन पुलिस द्वारा पार्किंग रूट एवम् वाहन पार्किंग स्थल के अलावा नो व्हीकल जोन को भी जारी कर बताया गया है ताकि असुविधा से बचने के लिए श्रद्धालु बताए गए निर्धारित मार्ग का प्रयोग करे।
श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था हेतु निर्धारित मार्ग एवम् पार्किंग व्यवस्था
मक्सी रोड, देवास रोड, इन्दौर रोड से आने वाले वाहन आस्था गार्डन तिराहा से डायवर्ट होकर टोल प्लाजा से पहले एवं मोहनपुरा ब्रिज से उजडखेडा तिराहे से उजडखेडा मंदिर तरफ रोड के दाये वाये वाहन पार्क कर सकेंगे ।
बडनगर रोड से आने वाले वाहन मोहनपुरा मुल्लापुरा तिराहा दोनो रोड पर वाहनों को पार्क कर सकेंगे।
आगर रोड से आने वाले वाहन आगर नाका,उन्हेल नाका, कुत्ता बावडी तिराहे से होकर सदावल मार्ग के आस-पास पार्किंग में पार्क कर सकेंगे।
नागदा, उन्हैल रोड से आने वाले वाहन साडू माता की बावडी होकर कुत्ता वावडी तिराहे से होकर सदावल मार्ग के आस-पास पार्किंग में पार्क कर सकेगे।
शहर से आने वाले वाहन रंजीत हनुमान के पास गोन्सा रोड के दोनो तरफ पार्किंग स्थलों में खडे होगे।
भारी वाहनों का डायवर्सन प्रातः 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक
1. इंदौर रोड से बड़नगर एवं नागदा जाने वाले वाहन प्रशांति धाम तिराहे से मारुति शोरूम से सैफी पेट्रोल पंप से धतरावदा होते हुए श्री सिंथेटिक से पंड्या खड़ी मंडी गेट होकर आगर नाका होते हुए उन्हेल नाका साडू माता की बावड़ी होते हुए बड़नगर एवं नागदा के लिए जा सकेंगे।
2 देवास मार्ग से आने वाले वाहन जिन्हें बड़नगर एवं नागदा जाना है वह मारुति शोरूम से सैफी पेट्रोल पंप से धतरावदा होते हुए श्री सिंथेटिक से पंड्या खेड़ी होते हुए मंडी गेट होकर आगर नाका होते हुए उन्हेल नाका साडू माता की बावड़ी होते हुए बड़नगर एवं नागदा के लिए जा सकेंगे।
नो व्हीकल झोन (समस्त वाहन उपरोक्त मार्गों पर प्रतिबंधित रहेगे)
भूखी माता चौराहे से भूखी माता होकर शंकराचार्य चौराहा।
नृसिंहघाट चौराहे से शंकराचार्य चौराहा।
छोटी रपट सुनहरी घाट से शंकराचार्य चौराहा।
शंकराचार्य चौराहा से मुल्लापुरा तक।
सदावल तिराहे से शंकराचार्य चौराहा तक।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए निर्देश
- नृसिंह घाट पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, अनाउंसमेंट की व्यवस्था रहे।
- सीसीटीवी कैमरा द्वारा कंट्रोल रूम से श्रद्धालुओं की मॉनीटरिंग होगी।
- श्रद्धालुओं की संख्या बढऩे पर भूखी माता, शंकराचार्य चौराहे पर होल्डअप तैयार रहे।
- महाकाल लोक, महाकाल मन्दिर परिसर में स्वास्थ्य विभाग की पांच टीम तैनात रहेगी।
- पांच बेड का अस्थाई अस्पताल तैयार कर यहां दवाईयों के साथ ओआरएस रखा जाएगा।
- पर्याप्त मात्रा में साइनेजेस लगाकर पीडब्ल्यूडी 2 अप्रैल तक बेरिकेटिंग का कार्य पूर्ण करे।
- पार्किंग के स्थानों पर पेयजल, बिजली, साफ-सफाई, अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था रहेगी।
- नो-व्हीकल झोन का सख्ती से पालन हो। अनाधिकृत वाहन पार्किंग रोकने 10 क्रेन तैनात रहेगी।
- स्नान घाटों पर होमगार्ड, एसडीआरएफ टीम तैनात करने व बोट, तैराक सामान सहित मौजूद रहेगें।
- फूड सेफ्टी अधिकारी भोजनशाला में रहकर अपनी देखरेख में भोजन तैयार करवाएंगे।