67 करोड़ भारतीयों का डाटा लीक …!
सिर्फ 1 डॉलर में बिक सकता है आपका पासवर्ड …
बैंक डिटेल से लेकर फेसबुक ID तक निशाने पर; 67 करोड़ भारतीयों का डाटा लीक ..
इंटरनेट जितनी तेजी से अपडेट हो रहा, उतनी ही तेजी से हम साइबर हमले के शिकार भी बन रहे हैं। कई ऐसी वेबसाइट भी सामने आई, जिन पर लोगों की पर्सनल जानकारी को बेचने का काम किया जा रहा है। इसमें पासवर्ड से लेकर बैंक डिटेल और फिंगर प्रिंट तक शामिल हैं।