गर्मियों में प्रदूषण की दिक्कत को Kill करेगा केजरीवाल सरकार

गर्मियों में होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार एक्शन में आ चुकी हैं. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार लगातार काम कर रही है. सर्दियों में विंटर एक्शन प्लान के तहत काम होता रहा. इस प्रयास के नतीजे में, 2016 की तुलना में पिछली सर्दी में 30 फीसदी प्रदूषण कम हुआ है. सीवियर डेज घटकर 26 से 6 रह गए हैं.

विभागों की संयुक्त बैठक की गई है और कहा गया है कि 20 अप्रैल तक कार्य योजना दें. 16 फोकस प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं, जिनमें डस्ट पॉल्यूशन, औद्योगिक प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, वाटर पॉल्यूशन, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, वृक्षारोपण अभियान, ट्री ट्रांसप्लांटेशन, रीयल टाइम असेसमेंट, ओपन बर्निंग, सिटी फॉरेस्ट, अर्बन फार्मिंग, झीलों का विकास, हरित पार्कों का विकास, ई-वेस्ट इको पार्क, इको क्लब एक्टिविटी शामिल हैं. गोपाल राय ने कहा कि पड़ोसी राज्यों के साथ समन्वय के साथ भी काम किया जाएगा.

समर एक्शन प्लान के 16 फोकस पॉइंट्स
  1. डस्ट प्रदूषण के लिए PWD, MCD, DCB, NDMC, DDA, CPWD, IF & CD, DSIIDC, दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली मेट्रो और राजस्व विभाग को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है.
  2. औद्योगिक प्रदूषण के लिए नोडल एजेंसी के तौर पर MCD, राजस्व , DSIIDC और DPCC को नियुक्त किया गया है.
  3. ध्वनि प्रदूषण के लिए नोडल एजेंसी के तौर पर दिल्ली पुलिस, MCD, राजस्व विभाग, DSIIDC, DPCC को नियुक्त किया गया है.
  4. जल प्रदूषण के लिए नोडल एजेंसी के तौर पर जल बोर्ड, DPCC, DDA, आईएफ एन्ड सीडी को नियुक्त किया गया है.
  5. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट- इसके लिए नोडल एजेंसी MCD को नियुक्त किया गया है.
  6. वृक्षारोपण- दिल्ली में हरित क्षेत्र को बढ़ाने पर ज़ोर देते हुए वन विभाग को नोडल एजेंसी के तौर पर नियुक्त किया गया है.
  7. ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी के लिए नोडल एजेंसी वन विभाग है.रियल टाइम अपोरशमेंट स्टडी के लिए IIT कानपुर के साथ मिलकर काम किया जा रहा है. जिससे की रियल टाईम प्रदूषण से संबंधित कारणों का पता चल सके.
  8. DPCC को नोडल एजेंसी के तौर पर नियुक्त किया गया है .
  9. ओपन बर्निंग के लिए नोडल एजेंसी के तौर पर MCD, NDMC, DCB, विकास विभाग , आई एन्ड एफसी, दिल्ली फायर सर्विस, DDA और राजस्व विभाग को नियुक्त किया गया है.
  10. सिटी फॉरेस्ट का विकास के लिए वन विभाग को नोडल एजेंसी के तौर पर नियुक्त किया गया है.
  11. अर्बन फार्मिंग के लिए नोडल एजेंसी डिपार्टमेंट ऑफ़ हॉर्टिकल्चर (पर्यावरण विभाग ) को बनाया गया है.
  12. दिल्ली के झीलों का विकास- इसकी नोडल एजेंसी वेटलैंड अथॉरिटी (DPGS) ,राजस्व विभाग, DDA, वन विभाग ,MCD को नियुक्त किया गया है.
  13. पार्क का विकास (हरित पार्क) के लिए नोडल एजेंसी दिल्ली पार्क एंड गार्डन सोसाईटी, MCD, DDA को नियुक्त किया गया है.
  14. ई-वेस्ट इको पार्क- भारत का पहला ई वेस्ट इको पार्क जीरो वेस्ट पॉलिसी पर बनाया जा रहा है. इसकी नोडल एजेंसी पर्यावरण विभाग, DSIIDC और MCD को नियुक्त किया गया है.
  15. इको क्लब एक्टिविटी की नोडल एजेंसी पर्यावरण विभाग को नियुक्त किया गया है.
  16. दिल्ली सरकार के मुताबिक, पड़ोसी राज्यों से प्रदूषण बढ़ता है, इसलिए पड़ोसी राज्यों के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा, ताकि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एक संयुक्त कार्य योजना बनाई जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *