अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या ..!
अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या, प्रयागराज मेंं मेडिकल के लिए ले जाते समय हुई फायरिंग
अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अतीक और अशरफ पुलिस की कस्टडी में थे. पुलिस टीम ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को लेकर आज कई जगहों पर छापेमारी की थी. पुलिस टीम ने शहर के चकिया, कसारी मसारी और पीपल गांव इलाके में छापेमारी की थी.
हमलावरों के नाम आए सामने
अतीक और अशरफ के शव के पास से पुलिस ने पिस्टल भी बरामद की है. घटना वाले स्थान को पुलिस ने घेराव कर लिया है. बताया जा रहा है कि तीनों हमलावर एक पत्रकार के रूप में अतीक के पास से आए थे. नजदीक आते ही उन्होंने अतीक और अशरफ पर गोली चला दी. पुलिस ने तीनों हमलवरों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्या बताए हैं.