नोएडा : फर्जी लाइसेंस दिखाकर रेस्टोरेंट में परोसी जा रही थी शराब, संचालक सहित दो गिरफ्तार
फर्जी लाइसेंस दिखाकर रेस्टोरेंट में परोसी जा रही थी शराब, संचालक सहित दो गिरफ्तार
फर्जी लाइसेंस दिखाकर रेस्तरां में परोसी जा रही थी शराब, संचालक सहित दो गिरफ्तार
– आबकारी विभाग की टीम ने दर्ज कराया केस, बीयर की 22 कैन और 11 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
नोएडा। सेक्टर-117 स्थित सोरखा गांव के पास स्थित यम्मी टमी रेस्तरां में फर्जी लाइसेंस दिखाकर शराब परोसी जा रही थी। आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार रात रेस्तरां में दबिश देकर मामले का पर्दाफाश किया है। वहीं पुलिस ने रेस्तरां संचालक परितोष श्रीवास्तव और सहायक करण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से बीयर की 22 कैन और 11 बोतल अंग्रेजी शराब के अलावा शराब और बीयर की आठ खाली बोतलें बरामद हुई हैं।
जिला आबकारी अधिकारी आरबी सिंह ने बताया कि हर वीकेंड में कुछ रेस्तरां संचालक अस्थायी बार लाइसेंस लेकर ग्राहकों को शराब पीने की सुविधा देते हैं। विभागीय टीम इसकी छानबीन करती है। आबकारी निरीक्षक रवि जायसवाल, गौरव चंद, अभिनव शाही की टीम सेक्टर-113 कोतवाली क्षेत्र में जांच करने गई थी। इसी दौरान सूचना मिली थी कि सेक्टर-117 स्थित एक रेस्तरां में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है। आबकारी विभाग की टीम सेक्टर-117 स्थित यम्मी टमी रेस्तरां पहुंची, जहां ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी। टीम ने रेस्तरां संचालक परितोष श्रीवास्तव से लाइसेंस मांगा तो उन्होंने फर्जी अस्थायी लाइसेंस दिखाकर गुमराह करने की कोशिश की। छानबीन में पता चला कि संचालक ने अस्थायी लाइसेंस के लिए आवेदन किया था, जो निरस्त हो गया था। उसे ही आधार बनाकर आरोपी अवैध रूप से शराब परोस रहे थे। आबकारी विभाग की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी समेत आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।