भोपाल : होटल एवं बार में खपाने ले जा रहा था अवैध शराब, आबकारी ने दबोचा
शहर में अहाते बंद होने के बाद से होटल, बार एवं रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है। इसके के चलते आबकारी विभाग की टीम ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसके तहत टीम ने शुक्रवार को शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से एक लाख रुपये कीमत की शराब बरामद की है।पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह होटल एवं बार में इशान नाम के व्यक्ति के लिए अवैध शराब देता था।आरोपित के खिलाफ अबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर टीम द्वारा लगातार अवैध शराब के खिलाफ मुहिम चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत शुक्रवार को आबकारी कंट्रोलर सजेंद्र मोरी ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए आशिमा माल के पास नर्मदापुरम रोड से आरोपित अरेरा कालोनी निवासी राजीव वासुदेव को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से टीम ने तलाशी के दौरान 72 शराब की बोतल बरामद की है जिनकी कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है। कंट्रोलर सजेंद्र मोरी ने बताया कि आरोपिता ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह उक्त शराब को होटल व बार में ईशान नाम के व्यक्ति के लिए देता था। अब टीम द्वारा शराब के स्त्रोत का पता लगाया जा रहा है। यदि शराब दुकान, लाइसेंसी सहित अन्य किसी के पास से देना पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।