मप्र परिवहन विभाग : लाेग सुधरने को तैयार नहीं है ..?
मप्र परिवहन विभाग:प्रदेश में बिना हेलमेट वाहन चलाने पर ग्वालियर में सबसे ज्यादा चालान तो रेड लाइट जंप करने पर इंदौर में सर्वाधिक ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड हुए
सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा समिति लगातार सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए राज्यों को गाइड लाइन जारी कर रही है। लेकिन लाेग सुधरने को तैयार नहीं है। इसका खुलासा मप्र परिवहन विभाग द्वारा पुलिस मुख्यालय को भेजी गई रिपोर्ट से हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार विभाग द्वारा 1 जनवरी से 31 मार्च तक पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर वाहनों की जांच की गई।
जिसमें बिना हेलमेट वाहन चलाने पर ग्वालियर में सबसे ज्यादा चालान 13,549 हुए। जबकि प्रदेश के सभी जिलों में 1,07,509 वाहन चालान कर चालकों से 32,52,700 रुपए जुर्माना वसूला गया। वहीं रेड लाइट जंप करने में इंदौर सबसे आगे रहा। यहां सबसे ज्यादा 2179 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए। जबकि पूरे प्रदेश में 3043 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित हुए।
जिम्मेदार बोले- पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर की गई कार्रवाई
“प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। तीन माह के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 3043 वाहन चालकों के डीएल निलंबित किए गए हैं।”
-अरविंद सक्सेना, अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन)