ग्वालियर : रात में नहीं जा सकेंगे किला, बंद होगी एंट्री …
रात में नहीं जा सकेंगे किला, बंद होगी एंट्री, खदेड़ेगी पुलिस
ग्वालियर. किले पर अब रात में तफरी बंद होगी इसका खाका खींचा जा रहा है। उसकी वजह किले पर रात को नशेबाजों की जमात लगना है। यह नशेड़ी रात के सन्नाटे में किले पर चढ़कर उत्पात मचाते हैं और एतिहासिक धरोहरों को भी नुकसान पहुंचाते हैं।
किले पर किसी भी वक्त आने जाने की मनाही नहीं है, लेकिन अब इस पर रोक लगेगी। किले पर जाने का वक्त तय होगा। नो एंट्री में जो मिलेगा उसे पुलिस शंट करेगी। ग्वालियर सर्किल सीएसपी संदीप मालवीय ने बताया किले पर रात के वक्त एंट्री बंद करने का खाका खींचा जा रहा है। फिलहाल नो एंट्री का वक्त तय नहीं हुआ है। प्लान है लाइट एंड साउंड के बाद किले को खाली कराया जाएगा। कार्यक्रम के बाद वहां कोई मौजूद नहीं रहे इसलिए पुलिस का चैङ्क्षकग प्वॉइंट रहेगा और पैट्रोङ्क्षलग होगी। मंगलवार को मसले पर प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक भी हुई है।
यह शिकायतें आईं सामने
-रात को किले पर नशेडिय़ों और असामाजिक लोगों का मजमा लगता है।
-घूमने आने वालों के साथ भी अपराधिक घटनाएं होती हैं।