देवास : 60 किमी के दायरे में 10 टोल नाके …टैक्स का आर्थिक बोझ पड़ रहा है….

 60 किमी के दायरे में 10 टोल नाके, केंद्रीय मंत्री की घोषणा पर नहीं हुआ अमल

किसानों, व्यापारियों के साथ नौकरीपेशा वर्ग को भी डेली अपडाउन में टोल टैक्स का आर्थिक बोझ पड़ रहा है….
किसानों, व्यापारियों के साथ नौकरीपेशा वर्ग को भी डेली अपडाउन में टोल टैक्स का आर्थिक बोझ पड़ रहा है….

देवास। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा करीब आठ माह पूर्व घोषणा की गई थी कि 60 किलोमीटर के दायरे में मात्र एक टोल टैक्स रहेगा। बाकी टोल तीन माह में बंद कर दिए जाएंगे, लेकिन अभी टोल टैक्स बंद नहीं किए गए हैं। दो टोल इंदौर बायपास, तीसरा बालगढ़, चौथा भौंरासा, पांचवां मक्सी रोड, छठा नवाखेड़ा, सातवां धर्मपुरी, आठवां चिंतामन गणेश और नौवा टोल घटिया में निर्माणाधीन है। 10वां टोल बांगर के पास बन रहा है।

60 किलोमीटर के दायरे में कुल मिलाकर 10 टोल हो जाएंगे। केंद्रीय मंत्री द्वारा की गई अपनी ही घोषणा पर अमल नहीं किया जा रहा है। सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व जनपद सदस्य मोहन सिंह चंदाना ने बताया कि इंदौर के किसानों की देवास में, देवास के किसानों की उज्जैन में, उज्जैन के किसानों की जमीनें हैं।

यहां खेती-किसानी के लिए किसानों का आना-जाना लगा रहता है। चंदाना ने कहा कि जब वाहन लाते समय वाहनों का आजीवन रोड टैक्स जमा करवाया जाता है तो फिर अलग से टोल टैक्स क्यों लिया जाता है। किसानों, व्यापारियों के साथ नौकरीपेशा वर्ग को भी डेली अपडाउन में टोल टैक्स का आर्थिक बोझ पड़ रहा है।

चंदाना ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व क्षेत्रीय सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी से टोल टैक्स बंद कर किसानों, व्यापारियों व डेली अपडाउन करने वाले नौकरीपेशा वर्ग को शीघ्र राहत प्रदान करने की मांग की गई है।
…………………………………………………..

अब नेशनल हाईवे पर 60 किलोमीटर में देना होगा सिर्फ 1 बार टोल -केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने कही बड़ी बात
नेशनल हाईवे पर सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही टोल टैक्स को लेकर नए नियम आने वाले हैं. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को इस संबंध में कई नई जानकारियां दीं.

नई दिल्ली– अगर आप हाईवे पर अधिक सफर करते हैं और इस पर बार-बार लगने वाले टोल टैक्स से परेशान हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब हाईवे पर सफर करना सस्ता हो सकता है और बार-बार टोल देने के लिए रुकने की किचकिच से छुट्टी मिल सकती है. दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रि नितिन गडकरी ने अब 60 किलोमीटर के दायरे में सिर्फ 1 ही टोल प्लाजा के होने की घोषणा की है. इसके अलावा बाकी सभी टोल प्लाजा हटा लिए जाएंगे और लोगों को एक बार ही इस रेंज में टोल देना होगा.

अगले तीन महीने में हो जाएगा काम

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को लोकसभा में सरकार की कई अहम योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, अब नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा की संख्या सीमित कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी कई ऐसी शिकायतें मिलती हैं जिसमें 10 किलोमीटर की रेंज में ही दूसरा टोल टैक्स देना पड़ता है, जो गलत है और अवैध है. अब लोगों को 60 किलोमीटर के दायरे में सिर्फ एक बार ही टोल देना होगा. यानी अब इतने किलोमीटर के दायरे में सिर्फ 1 टोल प्लाजा काम करेगा. बाकी सभी टोल प्लाजा हटाए जाएंगे. यह काम अगले 3 महीने के अंदर किया जाएगा.

आसपास के लोगों को भी राहत

नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में एक और अहम जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अक्सर हाईवे के किनारे रहने वाले लोगों की शिकायत होती थी कि उन्हें एक गांव से दूसरे गांव में जाने के लिए भी टोल देना पड़ता है, जबकि वह आसपास ही रहते हैं. इस समस्या के समाधान पर भी काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों को टोल नहीं देना होगा. उन्हें एक पास दिया जाएगा, जिसे दिखाकर वह हाईवे पर फ्री में सफर कर सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *