जल्द मिलने जा रही चम्बल रिवर फ्रंट की सौगात ..!

जल्द मिलने जा रही चम्बल रिवर फ्रंट की सौगात, एक ही जगह पर दिखेंगे देश-दुनिया के नायाब स्मारक
Kota: चंबल के किनारों पर बने चंबल रिवर फ्रंट का उद्घाटन जल्दी होने वाला है. इसके संचालन और रखरखाव का ठेका भी हो गया है. एक कंपनी को पांच साल के लिए 154 करोड़ 63 लाख रुपये में ये ठेका दिया गया है.

चंबल के किनारों पर 1200 करोड़ से बने चंबल रिवर फ्रंट का उद्घाटन जल्दी होने वाला है. इसके संचालन और रखरखाव का ठेका भी हो गया है. गुरुग्राम की सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड ने इसकी देखरेख का ठेका लिया है. यूआईटी ने कंपनी को पांच साल के लिए 154 करोड़ 63 लाख रुपये में ठेका दिया है. यह ठेका 2.11 करोड़ रुपये महीने के हिसाब से हुआ है. कंपनी को 740 अधिकारी-कर्मचारी लगाने होंगे. यूआईटी के अधिकारियों का कहना है कि कंपनी ने 14 जुलाई से काम संभाल लिया है.

740 अधिकारी-कर्मचारी संभालेंगे जिम्मेदारी
ठेके की शर्तों में रिवर फ्रंट की सुरक्षा, टिकटिंग, हाउस कीपिंग, उद्यानिकी और सभी घाटों की सफाई शामिल है. होटल और दुकानों के लिए अलग से निविदा जारी की गई है. टेंडर में यह अकेली कंपनी आई थी जिसके पास पहले से सुरक्षा और अनुभव भी है. ठेकेदार कंपनी को कम से कम 740 कार्मिक लगाने हैं. इनमें जीएम और फैसेलिटी मैनेजर के साथ-साथ हाउस कीपिंग में 235, बाउंसर 60, ड्राइवर 20, फायरमैन 20, टिकट और पार्किंग के लिए 36, उद्यान के लिए 21, हेल्पर 20 और 16 प्लंबर रहेंगे.

जीएम का मासिक वेतन कम से कम 2.22 लाख रुपये और फैसेलिटी मैनेजर का 1.23 लाख रुपये होगा. चम्बल रिवर फ्रंट की सुरक्षा को देखते हुए 180 सुरक्षा गार्ड तैनात करने होंगे. इनके अलावा 20 गनमैन और 60 बाउंसर भी तैनात करने होंगे. इनके लिए भर्ती प्रकिया चल रही है. कोटा से भी लोगों को रोजगार मिल रहा है. इसके साथ ही प्रदेश के कई जगह से भी लोग यहां नौकरी की तलाश में आ रहे हैं. कंपनी द्वारा लोगों का चयन किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *