ओवैसी का डांस स्टेप आपने देखा क्या, भाषण खत्म होने के बाद कुछ ऐसे झूमे
अपनी हाजिर जवाबी और तकरीरों के लिए मशहूर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इन दिनों डांस स्टेप के लिए सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। एक चुनावी रैली के बाद मंच से उतरते वक्त वे झूमते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दरअसल वे चुनाव प्रचार के लिए औरंगाबाद पहुंचे थे, जहां उन्होंने भाषण खत्म होने के बाद वापस लौटते समय यह डांस किया।
इससे पहले एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार (18 अक्टूबर) को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 1993 मुंबई दंगों पर श्रीकृष्ण आयोग की रिपोर्ट को लागू करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी अपने चुनावी भाषणों में विवादास्पद विषयों को उठाकर एक खास वर्ग को संदेश देने में लिप्त है।
यहां एक रैली को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने 1993 मुंबई धमाकों के पीड़ितों से न्याय नहीं किया।”