भोपाल : यात्रियों को सफर में आ रही मुश्किल !

यात्रियों को सफर में आ रही मुश्किल

रेलवे ने लेग स्पेस, सीट की चौड़ाई घटाकर एसी-3 इकोनॉमी कोच में बर्थ 72 से 80 की

रेलवे ने लेग स्पेस और सीट की चौड़ाई कम कर एसी-3 इकोनॉमी कोच में बर्थ 72 से बढ़ाकर 80 कर दी है। इस फैसले से अब एसी-3 इकोनॉमी कोच में जगह तंग हो गई है। लेग स्पेस लगभग एक फीट कम होने से यात्रियों को सफर में मुश्किल आ रही है। इस मामले में मंगलवार को रेलवे के संबंधित विभागों के अफसरों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

यूं समझें बदलाव

  • पहले बर्थ की लंबाई 7 फीट, चौड़ाई 3 फीट और ऊंचाई 3 फीट होती थी।
  • अब बर्थ की चौड़ाई 3.5 इंच कम कर दी है।
  • दो बर्थ के बीच लेग स्पेस एक फीट घटाया है।
  • टॉयलेट की स्पेस भी करीब 25% तक कम कर दी है।

110 ट्रेनों में लगाए जा चुके हैं ऐसे कोच

भोपाल मंडल से गुजरने वाली 164 ट्रेनों में से करीब 110 में एक-दो एसी-3 इकोनॉमी कोच लगाए जा चुके हैं। हाल ही में करीब 12 ट्रेनों में एलएचबी एसी-3 इकोनॉमी कोच लगाए गए हैं। रेल मामलों के विशेषज्ञ सीएस शर्मा व मुकेश अवस्थी का कहना है कि जब पुरानी तकनीक के आईसीएफ की एसी-3 श्रेणी में बर्थ संख्या 64 थी, तब यात्रा काफी आरामदायक रहती थी। अब 80 बर्थ करने से कोच में जगह कम हो गई है। इससे यात्रियों की मुश्किल बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *