भोपाल,। राजधानी में पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म होता नजर आ रहा है। बदमाशों और शराब माफियाओं को आतंक इस कदर बढ़ता जा रहा है कि अब वह पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं। मंगलवार देर रात अयोध्या नगर इलाके में आधा दर्जन बदमाशों ने डायल-100में तैनात एक पुलिसकर्मी को सड़क पर दौड़ा- दौड़ाकर डंडे से बुरी तरह से पीटते हुए लूहलुहान कर दिया। पुलिसकर्मी का कसूर सिर्फ इतना था कि वह देर रात शराब दुकान को बंद कराने पहुंचा था। इस बात पर चार-पांच लोगों को पुलिस कर्मी को दौड़ाकर मारपीट कर दी। घटना के बाद आरोपित फरार हो गए। आरक्षक की शिकायत पर अयोध्या नगर थाने में एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
हंगामा करने से रोका तो की मारपीट
जानकारी के मुताबिक अयोध्या नगर के आरक्षक कल्याण सिंह डायल-100 में मंगलवार रात में डयूटी पर तैनात थे। उनको सूचना मिली कि अयोध्या नगर बायपास पर एक शराब दुकानखुली है और बाहर हंगामा मच रहा है। इस पर आरक्षक कल्याण डायल-100 के साथ शराब दुकान पर पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने कुछ लोगों को शराब पीकर हंगामा करने से मना किया तो वह उन पर ही भड़क गए।
सड़क पर पटका, डंडों से पीटा
पुलिसकर्मी पर हमला करने वाले शराब माफियाबताए जा रहे हैं। उन्होंने हाथों में डंडे लेकर पहले पुलिसकर्मी को सड़क पर दौड़ा कर जमकर मारपीट की। बाद में आरोपितों ने धक्का देकर पुलिसकर्मी को सड़क पर गिरा दिया। इसके बाद आरोपित बदमाश वहीं भाग गए।बाद में अधिकारियों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी हुई तो घायल पुलिस कर्मी की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। फिलहाल आरोपित पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।