चारा घोटाला मामले में आया कोर्ट का फैसला !

चारा घोटाला मामले में आया कोर्ट का फैसला ….
35 आरोपी बरी, 52 दोषियों को मिली 3 साल की सजा ….
डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाला में सीबीआई कोर्ट ने 125 अरोपियों में से 35 आरोपियों को बरी कर दिया गया है, जबकि 52 को तीन साल की सजा सुनाई है.

क्या है पूरा मामला? 
दरअसल, संयुक्त बिहार के दौरान बहुचर्चित चारा घोटाला हुआ था. तब संयुक्त बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव हुआ करते थे. इस दौरान डोरंडा कोषागार से 36 करोड़ 59 लाख रुपये की अवैध तरीके से निकासी हुई थी. यह निकासी साल 1990 से 1995 के दौरान हुआ था. इस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत न्यायधीश विशाल श्रीवास्तव की अदालत में बहस पूरी हो चुकी है और अब आज फैसला हुआ.

616 गवाहों का बयान दर्ज कराया गया
डोरंडा कोषागार मामले में 27 साल चली सुनवाई के दौरान सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक रविशंकर ने इस मामले में कुल 616 गवाहों का बयान दर्ज कराया है. इस मामले में तत्कालीन आपूर्तिकर्ता एवं पूर्व विधायक गुलशन लाल आजमानी सहित 125 आरोपी फिलहाल ट्रायल फेस कर रहे हैं. ट्रायल के दौरान 62 आरोपियों का निधन हो चुका है. मामले में सीबीआई ने कुल 192 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था.

ये लोग शामिल
इन आरोपियों में से 38 लोक सेवक रहे हैं, जिनमें से आठ कोषागार पदाधिकारी हैं. 86 आपूर्तिकर्ता मामले में आरोपी है. आरोपियों में 16 महिलाएं भी हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आरोपियों में सबसे उम्रदराज 90 वर्षीय तत्कालीन जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ गौरी शंकर प्रसाद भी शामिल हैं. इनमें 12 से अधिक ऐसे लोग भी हैं जिनकी उम्र 80 वर्ष या इससे ज्यादा हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *