2990 करोड़ रुपये से सुधरेगी मप्र की सड़कें …

 2990 करोड़ रुपये से सुधरेगी मध्‍य प्रदेश की सड़कें, सीएम शिवराज ने दी स्‍वीकृति

MP Road: मध्य प्रदेश के शहरी क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत और निर्माण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2990 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इस राशि से सड़कों की मरम्मत, निर्माण और रख-रखाव का कार्य किया जाएगा।

  1. मध्‍य प्रदेश की शहरी सड़कों की सुधरेंगे हालात
  2. सीएम शिवराज ने 2990 करोड़ रुपये स्वीकृत किए
  3. शहरी सड़कों की मरम्मत और निर्माण पर होंगे खर्च

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहरों की सड़कों की मरम्मत, निर्माण और रख-रखाव के लिये 2990 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि वर्ष 2023-24 में कायाकल्प अभियान के द्वितीय चरण के लिये 1200 करोड़ रूपये, विशेष केन्द्रीय सहायता (शहरी सुधार कार्यक्रम) के मास्टर प्लान की और 18 मीटर से अधिक प्रमुख सड़कों के निर्माण के लिये 1200 करोड़ रूपये और शहरी अधो-संरचना विकास निधि योजना में 590 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं।

गुणवत्‍ता नियंत्रण के लिए भी रखा अंश

कायाकल्प अभियान के दूसरे चरण में स्वीकृत राशि का 3 प्रतिशत अंश गुणवत्ता नियंत्रण और अन्य प्रशासनिक व्यय के लिये रखा गया है। गुणवत्ता नियंत्रण के लिये स्टेट क्वालिटी मॉनीटर नियुक्त किये गये हैं। निर्माण स्थल के कार्यों के पूर्व एवं पश्चात के जियोटेग फोटो लिये जा रहे हैं। संभागवार मोबाइल टेस्ट लेब स्थापित की गयी है। गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये कार्यवार इंजीनियर्स को नामजद कर जवाबदेही सुनिश्चित की जायेगी। इंजीनियर्स को कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण दिया जायेगा। शहरी अधो-संरचना विकास निधि योजना में किये जाने वाले कार्य 5 करोड़ से कम के नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *