टाइम्स वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज़ रैंकिंग 2024 जारी !
टाइम्स वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज़ रैंकिंग 2024 जारी, IISc बैंगलोर ने बनाई टॉप 250 में जगह
टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 जारी की गई है. रैंकिंग में आईआईएससी बैंगलोर ने शीर्ष 250 में जगह बनाई है.
Times World Universities Ranking 2024: टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 जारी कर दी गई है. जिसमें आईआईएससी बैंगलोर ने टॉप 250 में एक बार फिर से जगह बनाई है. टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में 108 देशों व रीजन के 1,904 विश्वविद्यालय शामिल हैं. इस साल भारत की 91 यूनिवर्सिटी ने लिस्ट में जगह बनाई है. लेकिन इस रैंकिंग का देश के कई टॉप IITs ने बहिष्कार किया है.
टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में टॉप 501 से 600 के बीच अन्ना यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इस्लामिया, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंस शामिल हैं. जबकि 601 से लेकर 800 के मध्य अलगप्पा विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, भारथिअर विश्वविद्यालय, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी धनबाद, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हैदराबाद, जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी शामिल हैं.