ग्वालियर : सराफा कारोबारी मेहता परिवार की फर्मों पर आयकर का छापा !

सराफा कारोबारी मेहता परिवार की फर्मों पर आयकर का छापा, हुंडियां भी मिलीं
Gwalior Incom Tax Raid News: सराफा कारोबार करने वाले मेहता परिवार की फर्माें पर आयकर का छापा,हुंडियां भी मिलीं।

 ग्वालियर विधानसभा चुनाव के माहौल में आयकर अधिकारियों की बड़ी टीम ने शहर में सराफा कारोबार से जुड़ी फर्मों को निशाने पर लिया है। गुरुवार सुबह सराफा कारोबार करने वाले मेहता परिवार की पांच फर्मों पर छापेमार कार्रवाई की गई। कारोबारी संजय मेहता व उनके परिवार की अन्य फर्मों पर एक साथ कार्रवाई हुई। भोपाल सहित अलग अलग जगह से आए 70 से ज्यादा अधिकारियों की टीम पुलिस के साथ पहुंची। पहले अधिकारी टमटम, ई-रिक्शा व आटो से आगे आए, पीछे अधिकारियों के खाली वाहन पहुंचे। अधिकारियों की टीम व पुलिस को देख सराफा बाजार में हड़कंप मच गया। संजय मेहता हुंडी कारोबार से भी जुड़े हैं। पहले भी उनके यहां छापामार कार्रवाई हो चुकी है। स्टाक व बिक्री की जांच जारी है, खबर यह भी है कि संजय मेहता की फर्म पर बड़ी संख्या में हुंडी कारोबार के दस्तोवज मिले हैं। मिली जानकारी के अनुसार आयकर अधिकारियों की टीम को मेहता परिवार की फर्मों को लेकर इनपुट मिले थे जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है। मेहता परिवार की पांच फर्में हैं और सराफा का भी अच्छा खासा काम है। संजय मेहता की अंगूरी ज्वेलर्स, परिवार के सदस्य अजय मेहता, हेमकुमार मेहता, बंटी मेहता, संतोष मेहता की करिश्मा ज्वैलर्स, मेहता ज्वैलर्स, नवल ज्वैलर्स और पीसी ज्वैलर्स फर्म को छापेमारी के दायरे में लिया गया है, जहां इनके स्टाक, दस्तावेज व खरीदी-बिक्री के पुराने रिकार्ड को खंगाला जा रहा है। सुबह 10 बजे से शुरू हुई कार्रवाई: सुबह दस बजे से आयकर की टीम ने कार्रवाई शुरू की, जिसके बाद शटर डालकर पुलिस फोर्स बाहर लगा दिया गया। निवास पर भी जांच पड़ताल की जा रही है। बताया गया है कि शहर के कारोबारियों व कई बड़े लोगों का पैसा हुंडी में संजय मेहता के माध्यम से लगा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *