जिंदगी के 17 साल छीन रहा प्रदूषण: एक अध्ययन से खुलासा, दिल्ली में गैस चैंबर से बढ़ रहे सांस के मरीज
दिल्ली एम्स डॉ. विजय हड्डा ने बताया कि एक अध्ययन से पता चला है कि प्रदूषण के कारण लोगों की 17 साल उम्र कम हो रही है। लोगों में सीओपीडी व अन्य तरह की समस्याएं बढ़ रही हैं। प्रदूषण के कारण सामान्य लोग भी सांस के मरीज बन रहे हैं।
गैस चैंबर से कमजोर होते फेफड़े …
प्रदूषण हमारी जिंदगी के 17 साल छीन रहा है। प्रदूषण के कारण सामान्य लोग भी सांस के मरीज बन रहे हैं। इसके अलावा उनमें कई तरह की परेशानी हो रही है। हाल ही में हुए अध्ययन ने इसका खुलासा हुआ है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में हर साल बढ़ने वाले प्रदूषण स्तर को देखकर विशेषज्ञों परेशान हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि दिल्ली-एनसीआर में यदि इसी तरह हर साल गैस चैंबर जैसी स्थिति बनती है तो हर व्यक्ति इसकी चपेट में आ सकता है।