1800 करोड़ के अटके प्रोजेक्ट होंगे शुरू, फंड की कमी से कुछ काम फिर लटकेंगे

आचार संहिता के चलते रुक गया था निर्माण कार्य ,…

इन प्रोजेक्ट के कार्य होंगे चालू …

अभी वही काम होंगे जिनके लिए शासन से धनराशि स्वीकृत हो गई है

यहां ये कार्य होंगे शुरू

ग्वालियर विधानसभा: यहां नाले व सड़क निर्माण सहित 48 कार्य लगभग 15 करोड़ रुपए से होने हैं।

पूर्व विधानसभा: यहां सड़क, नाले सहित 41 कार्य लगभग 8.7 करोड़ रुपए से होना है।

दक्षिण विधानसभा: यहां सड़क नाला निर्माण के 22 कार्य लगभग 4 करोड़ रुपए में किए जाएंगे।

ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा: यहां नाले व सड़क के 23 कार्य 5.6 करोड़ रुपए से होने हैं।

ग्वालियरविधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से अटके 1800 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट अब शुरू होने हैं। ये काम नगर निगम, स्मार्ट सिटी, पीडब्ल्यूडी व जीडीए द्वारा कराए जाएंगे। इसकी तैयारियां विभागों ने शुरू कर दी है। लेकिन अभी अधिकतर विभाग वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं, इसलिए अभी वही कार्य होंगे, जिनके लिए शासन से धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। विभाग द्वारा अपनी निधि से कराए जाने वाल काम फंड नहीं होने से अटक सकते हैं। वहीं लोकसभा चुनाव के लिए मार्च-2024 में आचार संहिता लग सकती है, ऐसे में इन कार्यों की गति धीमी हो सकती है।

9 अक्टूबर को आचार संहिता लगने से नवीन विकास कार्य स्वीकृत नहीं हो सके थे, और जो कार्य स्वीकृत हो गए थे वह भी शुरू नहीं हो पाए थे। तीन दिसंबर को विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद आचार संहिता हट गई है। एक सप्ताह के अंदर नई सरकार का गठन भी हो जाएगा। ऐसे में अब इन कार्यों के शुरू होने की उम्मीद है। बता दें कि निगम में सीसी रोड, बीटी रोड, बाउंड्रीवॉल, नाला निर्माण कार्य, कॉम्पलेक्स, आवास सहित जनहित के कई कार्यों के टेंडर लगाए गए थे, तो कुछ टेंडर ओपन नहीं हो पाए थे। इससे इन कार्यों के वर्क ऑर्डर नहीं होने से यह शुरू नहीं हो पाए थे।

नगर निगम : अमृत योजना लाइन डिस्ट्रीब्यूट-390 करोड़ रुपए, रेसकोर्स रोड के सौन्दर्यीकरण का कार्य 10 करोड़ रुपए, गालव कन्वेंशन सेंटर-45 करोड़ रुपए, फूलबाग, अचलेश्वर, जयेंद्रगंज चौराहे का सौन्दर्यीकरण-2.79 करोड़ रुपए, फूलबाग चौपाटी का उन्नयन-85 लाख रुपए, चंबल वाटर प्रोजेक्ट-3760.4 करोड़ रुपए, कायाकल्प योजना के द्वितीय चरण में सड़क-18 करोड़ रुपए, पड़ाव पुल के नीचे सीवर व विद्युत वर्क-1 करोड़ रुपए, एनिमल इनसीनेटर-5.33 करोड़ रुपए, पड़ाव ब्रिज के नीचे सौन्दर्यीकरण-58 लाख रुपए, जड़ेरूआ खुर्द में हाईटेक नर्सरी-15 करोड़ रुपए, जनकताल का रिडेवलपेंट 6 करोड़ रुपए में, जंक्शन सुधार एवं सौन्दर्यीकरण 5 करोड़ रुपए व फाइन आर्ट कॉलेज का कार्य-6.33 करोड़ रुपए से होना है।

स्मार्ट सिटी: कटोराताल के पानी की सफाई-3.19 लाख, स्वर्ण रेखा के दोनों ओर तार फैंसिंग-1.65 करोड़ रुपए से होना है।

पीडब्ल्यूडी: एलिवेटेड रोड के द्वितीय चरण का कार्य 926.21 करोड़ रुपए, शहर करीब 8 सड़कों का निर्माण 24 करोड़ रुपए से होना है।

ग्वालियर विकास प्राधिकरण (जीडीए): आवास योजना शताब्दीपुरम में 46 करोड़ रुपए, कर्मिशयल कॉम्पलेक्स निर्माण 23 करोड़ रुपए से होना है।

जिन प्रोजेक्ट के पैसे शासन से स्वीकृत हो चुके हैं, और उनके टैंडर अभी ओपन हुए हैं उनके कार्यों को तेज गति के साथ कराया जाएगा। वहीं निगम निधि से होने वाले कार्य फंड नहीं होने के चलते लेट हो सकते हैं। अभी फिलहाल अधिकतर कार्यों को तेज गति से कराया जाएगा।

अपर आयुक्त नगर निगम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *