पुराने नेता साइडलाइन या भविष्य की तैयारी…
पुराने नेता साइडलाइन या भविष्य की तैयारी… बीजेपी में नेतृत्व परिवर्तन के सवाल पर सर्वे में लोगों ने दिए चौंकाने वाले जवाब
Lok sabha Election 2024: हाल ही में बीजेपी ने तीन राज्यों में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर सबको चौंका दिया था. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले लोगों ने बताया कि वे बीजेपी के इस परिवर्तन को कैसे देखते हैं.
देश की सभी राजनीतिक पार्टियां 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. सभी दल अपने-अपने हिसाब से रणनीति बनाने और उसे लागू करने को लेकर तैयारी कर रहे हैं. चुनाव की तारीखों का ऐलान होने में अब लगभग ढाई महीने का समय बचा है. ऐसे में एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर पहला ओपिनियन पोल किया.
इस ओपिनियन पोल में लोगों से पूछा गया कि बीजेपी में नेतृत्व परिवर्तन को आप किस तरह से देखते हैं. इस पर 27 फीसदी लोगों ने कहा कि पुराने नेताओं को साइडलाइन किया गया. 34 फीसदी लोगों ने कहा कि नए नेतृत्व को मौका मिला है. 20 फीसदी लोगो का कहना है कि बीजेपी भविष्य की तैयारी कर रही है. 10 फीसदी लोगों ने कहा कि इसे लेकर कार्यकर्ताओं में जोश और 9 फीसदी लोगों ने कहा कि हमें पता नहीं.
बीजेपी में नेतृत्व परिवर्तन पर क्या बोले लोग?
- पुराने नेता साइडलाइन -27 फीसदी
- नए नेतृत्व को मौका -34 फीसदी
- भविष्य की तैयारी -20 फीसदी
- कार्यकर्ताओं में जोश -10 फीसदी
- पता नहीं- 9 फीसदी
सीएम के फेस पर बीजेपी ने चौंकाया था
हाल ही में पांच राज्यों में खत्म हुए विधानसभा के चुनाव में बीजेपी ने तीन राज्यों में अपनी सरकार बनाई. एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सीएम के चेहरे का ऐलान कर बीजेपी ने सभी को चौंका दिया था. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाया. मध्य प्रदेश में मोहन यादव के नाम के ऐलान ने राजनीतिक पंडितों को भी हैरान कर दिया. वहीं राजस्थान में भी मुख्यमंत्री बनाने को लेकर काफी कशमश चला है और बीजेपी ने भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया.