भिंड जिले की थाने व चौकियों का परिसीमन हुआ !

भिंड जिले की थाने व चौकियों का परिसीमन हुआ …
आधा सैंकड़ा गांव की दूरी कम करके नजदीक थाने में किया सम्मलित

भिंड जिले के अलग-अलग थान क्षेत्र व चौकियों का परिसीमन का पुर्नः निर्धारण किया है। वर्तमान में उक्त थाने से गांव से दूरी अधिक होने से लोगों को शिकायत करने में परेशानी होती थी। भिंउ कलेक्टर ने ऐसे पचास से अधिक गांव को उनकी दूरी काम कम करते हुए नजदीक के थाने में सम्मिलित कराया।

जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने आदेश में बताया कि नजदीकी थाना देहात में बीच का पुरा, परसोना, थाना नयागांव में पेवली, थाना मौ (चौकी झांकरी) में अन्नायच, कलियानपुरा (कल्यानपुरा), श्यामपुरा, हनुमंतपुरा, थाना उमरी में ईश्वरी, थाना गोहद चौराहा में सौंधा, मानपुरा, धीरसिंह का पुरा, पीपरपुरा, थाना अटेर में रिदौली (रिदोलीपुरा, गढीपुरा), रमटा (रमटा कॉलौनी) को कराया गया। इसी तरह से थाना मेहगांव में अजनोल, सिलोली, अजनौधा, सिलोली, थाना भारोली में कुपावली, थाना बरासो में धौरका, थाना सुरपुरा में सोई, जनोरा, कल्याणपुरा, बोरेश्वर, थाना गोहद में चिनकूपुरा (रूध्र सरकार) कराया गया। इधर थाना गोहद चौराहा में ऐठपुरा, विश्वारी, सुहांस, थाना सुरपुरा में जलपुरा, जलपुरी, थाना पावई में देपरा को शामिल कराया गया। थाना सुरपुरा में सोनेलाल का पुरा, चक गोहदूपुरा व थाना दबोह में लडसापुरा, संसीगढ, थाना बरासो में मल्लपुरा, थाना बरासो में धेरका, थाना मेहगांव में श्यामपुरा, जेतपुरा, विजयपुर, लाडमपुरा, रायपुर, गोना हरदासपुर, कतरौल, दंरौआ, पडकोली, चिरोल, थाना में चन्देनी, पचेरा गोरमी एवं ढिढोना गांव शामिल किये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *