भिंड : न्यायालय में बरोही थाना प्रभारी अतुल भदौरिया समेत दो जवानों पर FIR …
भिंड पुलिस के खिलाफ परिवाद पेश:न्यायालय में बरोही थाना प्रभारी समेत दो जवानों पर FIR
जानकारी के मुताबिक मार्च 2021 में अटेर थाने में पदस्थी के दौरान एसआई अतुल भदौरिया, आरक्षक सोनू राजावत एवं विजय जयंत ने शुक्लपुरा के रहने वाले हरिओम पुत्र मानसिंह भदौरिया को पकड़ा। तीनों जवानों ने थाने में बंद करके मारपीट की। इस दौरान तीनों जवानों ने हरिओम के खिलाफ शराब एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया था और जेल भेजे जाने की कार्रवाई की थी। इस मामले में हरिओम भदौरिया ने एडवोकेट संतोष हिन्नारिया के माध्यम से न्यायालय में परिवाद दायर किया था। इस मामले को भिंड न्यायालय ने गंभीरता से लिया और परिवादी हरिओम भदौरिया का पक्ष सुना।
जब परिवादी पक्ष की ओर से दिए गए सबूतों के आधार पर न्यायाालय ने तीनों जवानों के खिलाफ बीते दिनों कोर्ट में मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। परिवादी पक्ष के एडवोकेट हिन्नारिया का कहना हैकि आरोपित पक्ष ने पुलिस एक्ट का उल्लंघन किया है। इस मामले में न्यायालय में पहली तारीख 17 जनवरी थी, जिसमें आरोपित पक्ष अनुपस्थित रहा। बताना चाहेंगे कि वर्तमान में अतुल भदौरिया बरोही थाने में प्रभारी के तौर पर पदस्थ है।