सुब्रमण्यम स्वामी ने किया अलर्ट, PM मोदी के खिलाफ हो रही है बड़ी साजिश!
नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने अपने समर्थकों से कहा है कि नरेंद्र मोदी को ‘तानाशाह’ और बीजेपी को ‘फासीवादी’ के रूप में बदनाम करने की अंतर्राष्ट्रीय साजिश चल रही है, इससे सतर्क रहने की जरूरत है. स्वामी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘नरेंद्र मोदी को एक तानाशाह और बीजेपी को फासीवादियों के रूप में बदनाम करने का अंतर्राष्ट्रीय आंदोलन चल रहा है. उससे सावधान रहें. हम असंतुष्ट हो सकते हैं, लेकिन नेहरूवादी दिमाग को बदलने के लिए हमें दस साल के लिए बीजेपी के शासन की जरूरत है. हम पार्टी की आर्थिक नीतियों की आलोचना कर सकते हैं, लेकिन यूपीए का पूरी तरह से भंडाफोड़ किया जाना चाहिए.’
सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की कई बार आलोचना कर बीजेपी को असहज करते रहे हैं. हाल में ही देश की जीडीपी विकास दर गिरने पर भी उन्होंने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा था.
अशोक सिंघल को भारतरत्न दें : सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy)
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने केंद्र सरकार से विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंघल को मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारतरत्न देने की मांग की. सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने ट्वीट किया, ‘जीत के इस मौके पर श्री अशोक सिंघल को याद करें. नमो (नरेंद्र मोदी) सरकार को तत्काल उन्हें भारतरत्न देने की घोषणा कर देनी चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘भगवान ने जब मंदिर के पुनर्निर्माण की शुरुआत चाही, तभी यह फैसला दिया जा रहा है. जय श्री राम.’ राम मंदिर आंदोलन में सिंघल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी