कौन होंगे दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम, कैसे होती है ताजपोशी !
कौन होंगे दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम, कैसे होती है ताजपोशी, जानें पूरा इतिहास
जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के बेटे सैयद उसामा शाबान बुखारी अभी नायब इमाम हैं. साल 2014 में उन्हें इस पद की जिम्मेदारी दी गई थी
दिल्ली की ऐतिहासिक मस्जिद जामा मस्जिद (Jama Masid Shahi Imam) के इमाम सैयद अहमद बुखारी (Syed Hamad Bukhari) अपने बेटे और नायब इमाम सैयद उसामा शाबान बुखारी को अपना उत्तराधिकारी बनाने जा रहे हैं, जिसे इस्लाम की भाषा में जानशीन कहते हैं. 25 फरवरी को सैयद अहमद बुखारी इसका औपचारिक तौर पर ऐलान करेंगे. 25 फरवरी को उसामा शाबान बुखारी की इमाम के तौर पर दस्तराबंदी भी की जाएगी. दस्तराबंदी एक तरह की रस्म है, जिसमें कोई बुजुर्ग या धार्मिक विद्वान व्यक्ति के सिर पर पगड़ी बांधता है.
उसामा शाबान बुखारी की दस्तराबंदी के बाद भी सैयद अहमद बुखारी ही इमाम के तौर पर जिम्मेदारियां निभाते रहेंगे, लेकिन अगर आने वाले समय में सेहत या किसी और वजह से उनके सामने यह जिम्मेदारी निभाने में कोई मुश्किल आती है तो सैयद उसामा शाबान बुखारी इमाम का पद संभालेंगे. 25 फरवरी की रस्म के बाद वह इमाम के पद को संभालने के लिए तैयार हो जाएंगे. सैयद अहमद बुखारी के रहते हुए उसामा शाबान की इमाम के तौर पर दस्तराबंदी क्यों की जा रही है, आइए जानते हैं-
कैसे चुना जाता है जामा मस्जिद का इमाम
शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने ऐलान के साथ बताया कि जामा मस्जिद के इमाम को अपने जीते जी ही अपने उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा करनी होती है. जामा मस्जिद के शाही इमाम बनाए जाने की प्रक्रिया वंशानुगत है. मसलन पिता के बाद उनका बेटा शाही इमाम बनाया जाता है. साल 1650 के दशक में शाहजहां द्वारा जामा मस्जिद के लिए चुने गए पहले इमाम के समय से यही परंपरा चली आ रही है.
जामा मस्जिद के शाही इमाम का इतिहास क्या है?
जामा मस्जिद के शाही इमाम पद पर बुखारी खानदान अपना हक जताता आया है. मुस्लिम समाज में यह बेहद महत्वपूर्ण पद है और सालों से बुखारी परिवार के लोग ही यह जिम्मेदारी संभालते आए हैं. वैसे शाही इमाम का मतलब देखें तो शाही का मतलब राजा और इमाम वो होते हैं जो मस्जिद में नमाज पढ़ाते हैं. साल 1650 के दशक में जब मुगल शासक शाहजहां ने दिल्ली में जामा मस्जिद बनवाई तो बुखारा (उज्बेकिस्तान) शासकों को एक इमाम की जरूरत बताई और मौलाना अब्दुल गफूर शाही बुखारी को शाही इमाम का खिताब दिया गया. वैसे भारत सरकार ने न तो यह पद बनाया और न ही इस पद को कानूनी तौर पर मान्यता प्राप्त है.
कौन हैं शाबान बुखारी
सैयद उसामा शाबान बुखारी जामा मस्जिद के चौदहवें शाही इमाम होंगे. जामा मस्जिद से जुड़े सूत्रों के अनुसार, साल 2014 में उन्हें नायब इमाम की जिम्मेदारी मिली थी. इसके बाद से भी वह देश और विदेशों में धर्म से जुड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं. शाही इमाम के पद पर होने के लिए इस्लाम से जुड़ी तमाम नॉलेज होना जरूरी होता है.