दिल्ली में 3000 करोड़ का ड्रग्स बरामद !
3000 करोड़ की म्याऊं-म्याऊं बरामद ….
\दिल्ली के इतिहास की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी, फुड पैकेट में होती थी डिलीवरी
भग 970 किलोग्राम ड्रग्स बरामद की है। ड्रग नेटवर्क के पीछे एक कूरियर एजेंसी शामिल है, जो प्रोसेस्ड फूड पैकेट में ड्रग्स सप्लाई करती थी। कुछ कूरियर लंदन भेजे गए थे।
दिल्ली में अब तक की सबसे बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद की है। ये दिल्ली नहीं पूरे भारत में सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। पुणे पुलिस ने हौजखास व कोटला मुबारकपुर इलाके से 970 किलोग्राम म्याऊं-म्याऊं ड्रग्स बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद इस ड्रग्स की कीमत 3000 करोड़ से ज्यादा रुपये बताई जा रही है। इसमें अंतरराष्ट्रीय तस्करों के शामिल होने का शक है। ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप बरामद होने से दिल्ली पुलिस पर सवाल उठने लगे है। स्थानीय सवाल पुलिस को इस ड्रग्स के बारे में जानकारी क्यों नहीं मिली।