ग्वालियर। आधी रात को महिला आइपीएस का एक्शन !

आधी रात को महिला आइपीएस का एक्शन, पत्थर माफिया में हड़कंप, बिना रायल्टी जा रहे डंपर पकड़े
महिला आइपीएस ने खुद चोर रास्तों पर नाका लगा दिया और तीन डंपर पकड़े।
  1. महिला आइपीएस ने खुद चोर रास्तों पर नाका लगा दिया और तीन डंपर पकड़े।
  2. तीन डंपर चालक तो डंपर छोड़कर भाग निकले।
  3. बिना रायल्टी और ओवरलोड डंपरों को कार्रवाई के लिए खनिज विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।

ग्वालियर। बिजौली थाने की कमान संभाल रहीं महिला आइपीएस अनु बेनीवाल के एक्शन से पत्थर माफिया में हड़कंप मच गया है। शासन को चूना लगाकर बिना रायल्टी गांव के चोर रास्तों से डंपर में पत्थर लेकर जा रहे डंपर चालकों पर आधी रात को कार्रवाई की गई।

चोर रास्‍तों पर लगाया नाका

महिला आइपीएस ने खुद चोर रास्तों पर नाका लगा दिया और तीन डंपर पकड़े। तीन डंपर चालक तो डंपर छोड़कर भाग निकले। बिना रायल्टी और ओवरलोड डंपरों को कार्रवाई के लिए खनिज विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।

बिजौली क्षेत्र में स्टोन क्रशर

ग्वालियर में बिजौली क्षेत्र में स्टोन क्रशर स्थित हैं। गिट्टी का परिवहन करने वाले डंपर चालक ओवरलोड चलते हैं। इतना ही नहीं यह लोग बिना रायल्टी चुकाए निकलने के लिए गांव के कच्चे रास्तों का इस्तेमाल करते हैं। गांव के लोग लगातार शिकायत करते रहते हैं। पारसेन गांव से डंपर निकल रहे थे, जबकि मुख्य सड़क से इन्हें निकलना चाहिए। मुख्य सड़क से निकलने के लिए रायल्टी चुकानी होती है।

बिजौली थाने की जिम्मेदारी महिला प्रशिक्षु आइपीएस अनु बेनीवाल को

हाल ही में एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बिजौली थाने की जिम्मेदारी महिला प्रशिक्षु आइपीएस अनु बेनीवाल को दी है। महिला आइपीएस की बुधवार को रात्रि गश्त थी। वह रात 12.15 बजे पारसेन पहुंच गई। यहां एक के बाद एक लगातार डंपर निकल रहे थे। डंपरों को रोक लिया।

डंपर चालक खेतों में डंपर खड़े कर भाग गए

पहले तीन डंपर पकड़े, इसमें से दो डंपर बिना रायल्टी के थे, जबकि एक डंपर ओवरलोड था। इसके पीछे तीन और डंपर आ गए। महिला आइपीएस और फोर्स को देखकर डंपर चालक खेतों में डंपर खड़े कर भाग गए। इनकी भी वीडियोग्राफी करवाई गई। जिन तीन डंपरों को जब्त किया था, इन्हें कार्रवाई के लिए पंचनामा बनाकर खनिक विभाग के सुपुर्द कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *